Bhopal Metro: भोपालवासियों का इंतजार होगाा खत्म, अक्टूबर से दौड़ेगी पहली मेट्रो, 15 सितंबर को CMRS टीम करेगी निरीक्षण
भोपाल के लोगों का लंबे समय से मेट्रो में सफर करने का सपना अब सच होने जा रहा है। अक्टूबर महीने से शहरवासी मेट्रो की सवारी का आनंद ले सकेंगे। इसके लिए एमपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं।
8 किलोमीटर का पहला कॉरिडोर
शुरुआत में मेट्रो को सुभाष नगर मेट्रो डिपो से लेकर एम्स अस्पताल तक चलाया जाएगा। यह कॉरिडोर करीब 8 किलोमीटर लंबा होगा। इसे "प्रायोरिटी कॉरिडोर" नाम दिया गया है। इस रूट पर रोजाना हजारों यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
निरीक्षण करेगी सीएमआरएस टीम
मेट्रो सेवा शुरू होने से पहले सुरक्षा की जांच की जाएगी। 15 सितंबर के बाद दिल्ली से कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) की टीम भोपाल आएगी। यह टीम मेट्रो ट्रेन, ट्रैक, सिग्नल और स्टेशन की बारीकी से जांच करेगी। सीएमआरएस की अनुमति मिलने के बाद ही मेट्रो का संचालन शुरू किया जा सकेगा। मेट्रो के कोच में बैठकर स्पीड देखी जाएगी। स्पीड को 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ाकर भी देखा जाएगा। 80 की स्पीड से मेट्रो के प्लेटफॉर्म पर आने के बाद उसके रुकने के दौरान ब्रेकिंग सिस्टम को भी जांचा जाएगा।
दस्तावेज और तैयारी पूरी करने में जुटा प्रशासन
मेट्रो प्रशासन पिछले कई दिनों से निरीक्षण के लिए जरूरी दस्तावेज सीएमआरएस पोर्टल पर अपलोड कर रहा है। लक्ष्य है कि 30 सितंबर तक प्रायोरिटी कॉरिडोर के सभी काम पूरे कर दिए जाएं। इसके बाद अक्टूबर में मेट्रो को आम जनता के लिए शुरू कर दिया जाएगा।
भोपाल को मिलेगी आधुनिक पहचान
मेट्रो शुरू होने के बाद भोपाल का नाम उन चुनिंदा शहरों की सूची में जुड़ जाएगा जहां लोग मेट्रो में सफर कर सकते हैं। मेट्रो से यातायात तेज और आरामदायक होगा। ट्रैफिक जाम की समस्या कुछ हद तक कम होगी। लोगों को एक सुरक्षित और आधुनिक परिवहन का साधन मिलेगा।
मेट्रो में यात्रियों के लिए अच्छी सुविधाएं होंगी। इसमें एस्केलेटर, लिफ्ट और ऑटोमेटिक किराया सिस्टम होगा। दिव्यांग लोगों के लिए भी इसमें खास इंतजाम किए गए हैं।