ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : होली के रंग में सराबोर बाजार, ‘केजीएफ का हथौड़ा’ और ‘पुष्पा की कुल्हाड़ी’ बनीं खास पिचकारी

भोपाल। होली के रंगों के साथ बाजार गुलजार हो गया है। राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट में इस बार अलग-अलग वैरायटी के रंगों के साथ ही विभिन्न कैरेक्टर के मास्क भी उपलब्ध हैं। बच्चों और बड़ों की पसंद को ध्यान में रखते हुए इस साल नए तरह की पिचकारियां बाजार में आई हैं, जिनमें सबसे ज्यादा चर्चा में है ‘केजीएफ का हथौड़ा’ और ‘पुष्पा की कुल्हाड़ी’…

अनोखी पिचकारियां बनी आकर्षण का केंद्र

भोपाल के न्यू मार्केट, चौक बाजार, 10 नंबर मार्केट और इंद्रपुरी जैसे प्रमुख बाजारों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस बार बाजार में ऐसी पिचकारियां आई हैं, जो पहले कभी नहीं देखी गईं। खासकर 3 फीट लंबी हथौड़ा पिचकारी, जिसे केजीएफ मूवी के हथौड़े का शेप दिया गया है, लोगों को खूब आकर्षित कर रही है। इसके अलावा ‘पुष्पा’ फिल्म की कुल्हाड़ी डिजाइन वाली पिचकारी भी बच्चों और युवाओं को खूब पसंद आ रही है। बाजार में कई तरह की कार्टून कैरेक्टर वाली पिचकारियां भी मौजूद हैं, जो छोटे बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।

इको-फ्रेंडली रंगों की बढ़ी डिमांड

होली के मौके पर इस बार लोग सेहत को ध्यान में रखते हुए इको-फ्रेंडली रंगों को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं। बाजारों में हर्बल गुलाल और ऑर्गेनिक रंगों की अच्छी खासी मांग देखी जा रही है। ये रंग न सिर्फ त्वचा के लिए सुरक्षित हैं बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचाते। व्यापारियों के मुताबिक, इस साल लोग ज्यादा से ज्यादा ऑर्गेनिक और हर्बल रंग खरीद रहे हैं, जिससे केमिकल युक्त रंगों की बिक्री में कमी देखी जा रही है।

बच्चों के लिए मुखौटों से सजा बाजार

छोटे बच्चों के लिए बाजार में कई तरह के आकर्षक मुखौटे उपलब्ध हैं, जिनमें सुपरहीरो, एनिमल कैरेक्टर और फिल्मी सितारों के मुखौटे शामिल हैं। इसके अलावा छोटे बच्चों के लिए कार्टून थीम वाली पिचकारियां भी खूब बिक रही हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button