ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल के लेक व्यू पर मिले दो शव : स्कूटी से बोट क्लब पहुंचे… चप्पल उतारी, फिर बड़े तालाब में कूदकर महिला-पुरुष ने कर ली आत्महत्या

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां लेक व्यू बड़े तालाब में एक युवक और युवती का शव पानी में तैरता पाया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू दल की सहायता से दोनों शवों को पानी से बाहर निकाला। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल रवाना कर श्यामला हिल्स पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

दोनों ने की आत्महत्या

जानकारी के मुताबिक, दोनों ने बड़ा तालाब में कूदकर आत्महत्या की है। बुधवार (24 जुलाई) सुबह मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों ने पानी में शव देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। बोट क्लब के लिए जाते समय बीच में पड़ने वाले सेल्फी प्वाइंट के नीचे तालाब में दोनों शव तैरते मिले हैं।

बाग सेवनिया थाना क्षेत्र के हैं मृतक

शुरुआती जांच में सामने आया है कि, महिला और पुरुष स्कूटी से बोट क्लब पहुंचे। जहां किसी बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ और फिर दोनों ने तालाब में कूदकर जान दे दी। दोनों की चप्पलें बाहर पड़ी मिली हैं। उनकी गाड़ी भी वहीं पर पार्क थी। नंबर की जांच के बाद बताया जा रहा है कि मृतक बागसेवनिया इलाके के रहने वाले थे।

महिला की पहचान प्रिया साहू (32) पत्नी स्वर्गीय दशरथ साहू के रूप में हुई है। महिला मकान नंबर 146 विश्वकर्मा नगर बागसेवनिया की रहने वाली थी। वहीं मृतक पुरुष के नाम की पुष्टि नहीं है। हालांकि दोनों ने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम क्यों उठाया, इसकी जानकारी भी अब तक सामने नहीं आ पाई है। मृतकों के परिजन से पूछताछ के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकती है।

ये भी पढ़ें- मप्र की मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना अब पूरे देश में होगी लागू

संबंधित खबरें...

Back to top button