
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीती रात बड़ा हादसा हो गया। यहां जवाहर चौक स्थित एक दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आस-पास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन की टीम और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब 4 घंटे में आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई। घटना का वीडियो सामने आया है। देखें VIDEO…
दुकानों से उठ रही थी आग की बड़ी-बड़ी लपटें
जानकारी के मुताबिक, जवाहर चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास रविवार रात एक दुकान में आग लग गई। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता आग ने विकराल रूप ले लिया और आस-पास की दूसरी दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दुकानों से आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठ रही थीं। आग लगने से दुकान मालिकों में हड़कंप मच गया। एक के बाद एक धूं-धूंकर 6 से ज्यादा दुकानें जलकर राख हो गई।
सामने आई आग लगने की वजह
आगजनी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा सामान जलकर खाक हो चुका था। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगना बताया जा रहा है। इस आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुट गई है।
ये भी पढ़ें-भोपाल में 90% स्टूडेंट्स के पास स्मार्ट फोन, सेफ्टी फीचर्स का ज्ञान जीरो
One Comment