Naresh Bhagoria
11 Jan 2026
Naresh Bhagoria
11 Jan 2026
Naresh Bhagoria
11 Jan 2026
Naresh Bhagoria
11 Jan 2026
भोपाल। स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ पर राजधानी भोपाल में होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 15 अगस्त को लाल परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले इस भव्य आयोजन में मुख्यमंत्री मोहन यादव मुख्य अतिथि होंगे। बुधवार को पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना की मौजूदगी में फुल ड्रेस परेड और फाइनल रिहर्सल संपन्न हुई।
पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चंचल शेखर, पुलिस आयुक्त भोपाल हरिनारायणचारी मिश्रा, डिप्टी कमिश्नर किरण गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा, यातायात, पार्किंग और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान एएसआई हीरालाल यादव ने प्रतीकात्मक रूप से मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई, ध्वजारोहण किया, राष्ट्रीय धुन के साथ परेड की सलामी ली और संदेश का वाचन किया।

फाइनल अभ्यास परेड का नेतृत्व आईपीएस अधिकारी एवं सहायक पुलिस आयुक्त भोपाल आदित्य पटले ने किया, जबकि सहायक परेड कमांडर की भूमिका दिव्या झारिया ने निभाई। इस अभ्यास में पुलिस बैण्ड सहित कुल 18 टुकड़ियां शामिल हुईं। इनमें गुजरात पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, महिला विशेष सशस्त्र बल, जिला बल, हॉक फोर्स, एसटीएफ, जेल विभाग, शासकीय रेल पुलिस, नगर सेना, एनसीसी (बॉयज और गर्ल्स), गाइड्स, स्काउट्स, शौर्य दल, पुलिस बैण्ड और अश्वरोही दल शामिल थे।
रिहर्सल में राष्ट्रपति पदक पाने वाले 65 अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हुए, जिन्होंने मुख्य अतिथि से पदक अलंकरण प्राप्त करने का अभ्यास किया। अंत में परेड कमांडर और सभी प्लाटून कमांडरों ने मुख्य अतिथि को अपना परिचय देने का अभ्यास भी किया।
अभ्यास के दौरान स्टेडियम में आम नागरिकों के प्रवेश, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और पार्किंग की स्थिति की भी गहन जांच की गई। जिला प्रशासन, पुलिस मुख्यालय और भोपाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और आवश्यक निर्देश दिए।