ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे का भव्य रिसेप्शन आज, जंबूरी मैदान में जुटेंगे हजारों मेहमान, VVIP भी होंगे शामिल

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान और उनकी पत्नी अमानत बंसल का भव्य रिसेप्शन आज भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में दस हजार से अधिक मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है। दोनों 6 मार्च को शादी के बंधन में बंधे थे।

राजनीतिक और सामाजिक जगत की बड़ी हस्तियां होंगी शामिल

कार्तिकेय-अमानत के आशीर्वाद समारोह में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री, विधायक, सांसद, बीजेपी के जिला अध्यक्षों और अन्य बड़े नेताओं को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत भी शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद देंगे।

6 मार्च को जोधपुर में हुई थी शादी

कार्तिकेय सिंह चौहान और अमानत बंसल का विवाह 6 मार्च को राजस्थान के जोधपुर स्थित उम्मेद भवन पैलेस में संपन्न हुआ था। अमानत बंसल प्रसिद्ध फुटवियर कंपनी लिबर्टी शूज के निदेशक अनुपम बंसल की बेटी हैं। शादी समारोह में कई वीआईपी मेहमान शामिल हुए थे।

शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल भी हुए थे विवाह बंधन में

शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की शादी 14 फरवरी को भोपाल के होटल ताज में हुई थी। कुणाल की पत्नी रिद्धि भोपाल के प्रसिद्ध डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती हैं। उनके आशीर्वाद समारोह में भी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह समेत कई दिग्गज शामिल हुए थे।

भोपाल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

भोपाल के जंबूरी मैदान में हो रहे भव्य रिसेप्शन के चलते पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। साथ ही, ट्रैफिक डायवर्जन भी लागू किया गया है ताकि शहर में जाम की स्थिति न बने।

ये मार्ग रहेंगे डायवर्ट

रिसेप्शन में भारी भीड़ और अतिथियों की संख्या को देखते हुए पुलिस ने अवधपुरी, गोविंदपुरा, अन्ना नगर, सद्भावना चौराहा, महात्मा गांधी चौराहा, सेंट जेवियर स्कूल और अवधपुरी तिराहा मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्ट किया है।

क्या होंगे वैकल्पिक मार्ग

अवधपुरी से आने-जाने वाले- बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्क्लेव, ऋषिपुरम चौराहा, चर्च चौराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मस्जिद तिराहा, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अंडरब्रिज से 10 नंबर मार्केट की ओर जा सकते हैं।

गोविंदपुरा से अवधपुरी जाने वाले- सांची डेयरी कट पॉइंट, कस्तूरबा अस्पताल, गुलाब उद्यान रोड, विजय मार्केट, बरखेड़ा पठानी होकर जा सकते हैं।

पिपलानी/अयोध्या नगर से आने वाले- जेके रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चौराहा मार्ग का उपयोग करें।

अन्ना नगर से अवधपुरी जाने वाले- कस्तूरबा अस्पताल, गुलाब उद्यान रोड, विजय मार्केट, बरखेड़ा पठानी होकर जा सकते हैं।

रायसेन रोड से आवागमन- इंद्रपुरी, भेल गेट नंबर 03, स्टेट बैंक, गुरुद्वारा चौराहा, विजय मार्केट, बरखेड़ा पठानी (लाल बहादुर शास्त्री चौराहा) मार्ग से जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- मार्क कार्नी होंगे कनाडा के अगले प्रधानमंत्री, जस्टिन ट्रूडो की जगह लेंगे, 85.9% वोटों के साथ लिबरल पार्टी के नेता चुने गए

संबंधित खबरें...

Back to top button