Hemant Nagle
22 Dec 2025
भोपाल। गणेश विसर्जन के दौरान, उस समय तनाव फैल गया, जब गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए निकाले गए जुलूस पर किसी ने पथराव कर दिया। यह घटना सोमवार रात करीब 9:15 बजे गौतम नगर थाना क्षेत्र के आरिफ नगर इलाके में हुई। प्रतिमा विसर्जन के लिए गणेश उत्सव समिति का जुलूस डीआईजी बंगला की ओर बढ़ रहा था। जुलूस में शामिल श्रद्धालु श्रद्धा और उत्साह के साथ भगवान गणेश के जयकारे लगा रहे थे, तभी अचानक कुछ अज्ञात लोगों ने भीड़ पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए।
पत्थर लगने से गणेश प्रतिमा खंडित हो गई। यह देखकर वहां मौजूद श्रद्धालु और आयोजक स्तब्ध रह गए और माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। गणेश प्रतिमा के खंडित होने की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। हिंदू समाज के लोग बड़ी संख्या में गौतम नगर थाने के सामने इकट्ठा हो गए और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्य चौराहे पर चक्काजाम कर दिया जिससे यातायात ठप हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
ये भी पढ़ें: ट्रंप के 50% टैरिफ से भारत की जीडीपी में 0.5% की गिरावट संभव : नागेश्वरन
भीड़ ने प्रशासन और पुलिस के उपद्रवियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की। स्थिति को काबू में करने के लिए भारी पुलिस बल तुरंत मौके पर बुलाया गया और वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्र शेखर तिवारी ने घटना की निंदा करते हुए इसे हिंदू धर्म और आस्था पर हमला करार दिया। उन्होंने कहा यह घटना प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है। इतना बड़ा उत्सव होने के बावजूद जुलूस को पर्याप्त सुरक्षा क्यों नहीं दी गई, यह बड़ा सवाल है। तिवारी ने मांग की कि भविष्य में ऐसे आयोजनों को पूरी सुरक्षा दी जाए और जिन लोगों ने यह कृत्य किया है उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
ये भी पढ़ें: तेल की कीमतों में देखने को मिली तेजी, ओपेक प्लस ने अक्टूबर से उत्पादन बढ़ाने का फैसला किया
इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आया और पूरे इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि पथराव करने वाले आरोपियों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी गई है। घटना स्थल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि दोषियों तक पहुंचा जा सके। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की सामाजिक असमानता या धार्मिक भावना को आहत करने वाली गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: स्पाइसजेट एयरलाइन ने क्रेडिट सुइस का 24 मिलियन डॉलर का बकाया चुकाया