Peoples Reporter
8 Oct 2025
नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को Y कैटेगरी सुरक्षा देने का निर्णय लिया है। यह कदम इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर उठाया गया है, जिसमें पवन सिंह पर संभावित खतरों का आकलन किया गया था। सूत्रों के अनुसार, इस सुरक्षा व्यवस्था के तहत CRPF कमांडो पवन सिंह की सुरक्षा करेंगे। विशेष रूप से यह सुरक्षा बिहार राज्य में लागू होगी, जहां अभिनेता की सार्वजनिक उपस्थिति और गतिविधियां अधिक होती हैं।
सुरक्षा अधिकारी इस बात का ध्यान रखेंगे कि पवन सिंह को किसी भी अप्रत्याशित खतरे से बचाया जाए और उनकी सुरक्षा पूरी तरह से सुनिश्चित हो। गृह मंत्रालय के सूत्र ने बताया, हमने थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट और सुरक्षा आकलन को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है।
सितंबर महीने में पवन सिंह को धमकी दी गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। धमकी में बाबा खान के गुंडों ने कहा था, “दम है तो बाबा खान के सामने आकर कुछ बोलकर दिखाओ।” इस घटना के बाद पवन सिंह की सुरक्षा बढ़ाने के लिए Y कैटेगरी सुरक्षा दी गई है।
पवन सिंह बीजेपी के साथ बिहार चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था, जिससे बीजेपी को नुकसान हुआ था। अब उन्हें अपने पाले में लेने के बाद, पार्टी ने उनके लिए सुरक्षा और राजनीतिक समर्थन सुनिश्चित किया है।
अभी तक पवन सिंह या उनके प्रतिनिधि द्वारा इस सुरक्षा फैसले पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं आई है। ऐसे मामलों में आमतौर पर सुरक्षा समीक्षा और खुफिया परामर्श का बड़ा रोल होता है।
Y कैटेगरी सुरक्षा के अंतर्गत आमतौर पर एक या दो कमांडो या सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाते हैं। इनका काम 24 घंटे पैट्रोलिंग, वाहन एस्कॉर्ट और व्यक्तिगत सुरक्षा सुनिश्चित करना होता है। यह सुरक्षा उन व्यक्तियों को दी जाती है, जिनकी जान को खतरा हो सकता है, लेकिन उन्हें सबसे उच्च स्तर की सुरक्षा की जरूरत नहीं होती।
इसके मुकाबले, Y प्लस कैटेगरी सुरक्षा एक विस्तृत वीआईपी सुरक्षा कवच है। इसमें लगभग 11 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं, जिनमें 2 से 4 कमांडो, पुलिसकर्मी और निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) शामिल रहते हैं। इस सुरक्षा में CRPF और CISF के कमांडो भी तैनात किए जाते हैं।