महाकाल की भस्म आरती : 7 सितंबर से हो सकेंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, 11 सितंबर से आरती शामिल होंगे भक्त
एक दिन में 1000 श्रद्धालुओं को मिलेगी अनुमति, ऑनलाइन बुकिंग पर 200 रुपए लगेंगे, ऑफलाइन फ्री
Publish Date: 3 Sep 2021, 2:05 PM (IST)Reading Time: 1 Minute Read
उज्जैन। 17 मार्च 2020 के बाद 11 सितंबर से भक्त भगवान महाकाल के मंदिर में भस्म आरती में शामिल हो सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 7 सितंबर से हो सकेंगे, जिसकी फीस 200 रुपए होगी। रोज 850 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे और 150 ऑफलाइन रजिस्टेशन किए जाएंगे। पिछले डेढ़ महीने से कोरोना संक्रमण काबू में होने पर शुक्रवार को महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने यह फैसला लिया है।
महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक बृहस्पति भवन में हुई। बैठक के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि भस्म आरती में श्रद्धालु 11 सितंबर से शामिल हो सकेंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 7 सितंबर से सुबह 10 बजे से शुरू होंगे। महाकाल एप या महाकाल मंदिर की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा।
और क्या हुए निर्णय
गर्भ गृह और नंदी हाल में श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
कार्तिकेय और गणेश मंडप में ही श्रद्धालुओं को बैठने की अनुमति रहेगी।
आरती में शामिल होने वालों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
भस्म आरती में हरिओम जल चढ़ाने की भी अनुमति नहीं दी जाएगी।
प्रोटोकॉल दर्शन के 100 रुपए शुल्क भी 11 से शुरू होगी।