बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से बीयर के शौकीनों के लिए चौंकाने और सावधान करने वाली खबर सामने आई है। यहां मुलताई क्षेत्र में बीयर की बोतल से मरी हुई छिपकली निकली है। एक ग्राहक ने शराब दुकान से खरीदी गई बीयर की बोतल खोली, तो उसमें मरी हुई छिपकली पाई गई। विवाद उस समय और बढ़ गया जब ग्राहक ने इस बारे में दुकान के कर्मचारियों को बताया और वहां नोकझोंक शुरू हो गई।
बोतल से आ रही थी बदबू
जानकारी के मुताबिक, ग्राहक सचिन विश्वकर्मा ने शराब दुकान से बीयर खरीदी थी। उसने बीयर की बोतल में अजीब बदबू महसूस की और ध्यान से देखने पर उसमें मरी हुई छिपकली दिखी। उपभोक्ता यह बोतल लेकर शराब दुकान पहुंचा और बीयर में छिपकली निकलने की जानकारी दी। इस पर दुकान के कर्मचारियों और ग्राहक के बीच बहस शुरू हो गई।
दुकान के कर्मचारियों ने की गाली-गलौच
ग्राहक सचिन विश्वकर्मा का आरोप है कि शराब दुकान के कर्मचारियों ने उसकी शिकायत को अनदेखा करते हुए उल्टा उससे गाली-गलौच की। जिसके बाद उसने घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला है। साथ ही आबकारी विभाग और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। ये मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि अगर ग्राहक छिपकली डूबी बीयर पी जाता, तो इसके भयानक परिणाम हो सकते थे।
MRP से ज्यादा दाम पर बेची जाती है शराब
बीयर में छिपकली निकलने की इस घटना से बीयर और अन्य तरह की शराबों की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि, क्षेत्र में MRP से ज्यादा दाम पर शराब बेची जाती है और शराब दुकान के कर्मचारी मनमर्जी के साथ-साथ ग्राहकों से बदतमीजी भी करते हैं। यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि प्रशासन और आबकारी विभाग इस सबके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
बोतल में कैसे आई छिपकली
इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी अंशुमन चढ़ार का कहना है कि, ” मेरे पास किसी ग्राहक द्वारा सीधे तौर पर तो ऐसी शिकायत नहीं आई है, लेकिन पत्रकार बंधुओं से इस मामले का पता चला है। छिपकली ग्लास में दिख रही है, पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। छिपकली बॉटल में थी तो कैसे आई, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। ”
ये भी पढ़ें- सिक्किम में हादसा : गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, 4 जवानों की गई जान; MP के प्रदीप पटेल भी शामिल