
मुंबई। महाराष्ट्र के बीड जिले में सरपंच संतोष देशमुख की बर्बर हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी वाल्मीक कराड को SIT ने मास्टरमाइंड बताया है। कराड, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे का करीबी बताया जा रहा है। इस मामले में एनसीपी (अजित पवार गुट) के मंत्री धनंजय मुंडे ने इस्तीफा सौंपा है।
सीएम देवेंद्र फडणवीस इस मुद्दे को लेकर एनसीपी प्रमुख अजित पवार और पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल से बातचीत भी की थी।
हत्या का वीडियो वायरल, SIT ने चार्जशीट दाखिल की
इस हत्याकांड से जुड़े कुछ चौंकाने वाले वीडियो और तस्वीरें हाल ही में मीडिया में सामने आई हैं। इन तस्वीरों में आरोपी लाठी-डंडों से संतोष देशमुख को पीटते नजर आ रहे हैं। इसके बाद आरोपियों ने उनके कपड़े उतारे और उन पर पेशाब किया। बताया जा रहा है कि ये वीडियो खुद आरोपियों ने अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किए थे।
SIT की जांच के बाद 1 मार्च को मामले में चार्जशीट दाखिल की गई थी, जो 3 मार्च को मीडिया में लीक हो गई। इस चार्जशीट में हत्या की पूरी साजिश, इसमें शामिल लोगों और उनके मकसद का खुलासा हुआ है।
मामले में वाल्मीक कराड समेत 6 आरोपी
SIT की चार्जशीट के अनुसार, वाल्मीक कराड ने बीड जिले में एक रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी के भूमि अधिग्रहण अधिकारी से दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। इस अवैध वसूली का सरपंच संतोष देशमुख ने विरोध किया था। इसी वजह से कराड और उसके साथियों ने देशमुख को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और पिछले साल 9 दिसंबर को उनकी बेरहमी से हत्या कर दी।
चार्जशीट में मुख्य आरोपी वाल्मीक कराड के अलावा सुदर्शन घुले, प्रतीक घुले, विष्णु चाटे, सुधीर सांगले और कृष्णा अंधले को इस जघन्य अपराध में शामिल बताया गया है। इनमें से कृष्णा अंधले अभी फरार है।
कैसे रची गई हत्या की साजिश
SIT की जांच में सामने आया कि सुदर्शन घुले बीड और आसपास के इलाकों में पिछले 10 सालों से अपराध में सक्रिय था। उसने कराड को कहा कि यदि संतोष देशमुख को नहीं हटाया गया, तो उनका अवैध वसूली का धंधा बंद हो जाएगा।
इसके बाद 8 अक्टूबर 2024 को कराड ने बीड में मौजूद एक रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी के भूमि अधिग्रहण अधिकारी से दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। अधिकारी ने जब यह रकम देने से इनकार कर दिया, तो कराड ने सरपंच देशमुख को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। SIT ने सबूत के तौर पर फोन कॉल रिकॉर्डिंग और फोरेंसिक लैब से प्रमाणित CCTV फुटेज कोर्ट में पेश किए हैं।
हत्या से पहले दी गई थी धमकी
SIT की रिपोर्ट में बताया गया है कि 6 दिसंबर 2024 को वाल्मीक कराड और उसके साथियों ने सरपंच संतोष देशमुख को धमकी दी थी। तीन दिन बाद 9 दिसंबर 2024 को दिनदहाड़े उनकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद कराड और उसके साथियों ने न केवल वीडियो बनाया, बल्कि उसे अपने संपर्कों में भी साझा किया।
फडणवीस ने की बैठक
वीडियो वायरल होने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और एनसीपी महाराष्ट्र प्रमुख सुनील तटकरे के साथ बैठक की। बैठक में फडणवीस ने साफ तौर पर धनंजय मुंडे का इस्तीफा मांगा था, क्योंकि मुख्य आरोपी कराड को उनका करीबी माना जाता है।
ये भी पढ़ें-जॉर्डन सैनिकों की गोली से भारतीय की मौत, अवैध रूप से इजराइल की सीमा में घुसने की कर रहा था कोशिश
One Comment