जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

हादसा या साजिश? बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तीन और हाथियों की मौत, अब तक 7 ने तोड़ा दम, जहर देकर मारने की आशंका

उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सात हाथियों की मौत हो गई है। बुधवार सुबह तीन और हाथियों ने दम तोड़ दिया, जबकि एक दिन पहले ही जंगल में चार हाथी मृत मिले थे। वहीं तीन हाथियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, उनका इलाज किया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर नीचे स्तर तक के अधिकारियों का दल मौके पर पहुंच चुका है। घटना के बाद वन मंत्री रामनिवास रावत ने SIT गठित करने के निर्देश दिए हैं।

शुरुआती जांच में जहरखुरानी की आशंका

शुरुआती जांच में डॉक्टरों ने जहरखुरानी की आशंका जताई है। आठ डॉक्टरों की टीम हाथियों का पोस्टमॉर्टम कर रही है, इसके बाद इन्हें दफनाया जाएगा। उन्हें दफनाने के लिए 300 बोरी नमक मंगाया गया है। दो जेसीबी की मदद से गढ्ढे खुदवाए जा रहे हैं। गंभीर तीन हाथियों के इलाज में बांधवगढ़, संजय टाइगर रिजर्व समेत कटनी, उमरिया और स्कूल ऑफ वाइल्डलाइफ फॉरेंसिक एंड हेल्थ जबलपुर के वेटरनरी डॉक्टर जुटे हैं। भोपाल से एसटीएफ की टीम भी पहुंची है।

13 हाथियों का झुंड हुआ बेहोश

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर पीके वर्मा के मुताबिक, मंगलवार (29 अक्टूबर) दोपहर करीब 12:30 बजे सूचना मिली कि 13 हाथियों का झुंड जंगल में घूम रहा है। खितौली और पतौर क्षेत्र के सलखनियां में आठ हाथियों की तबीयत बिगड़ गई। सभी 100 से 200 मीटर के एरिया में बेहोश होकर गिर गए। इसके बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, जबलपुर, उमरिया और कटनी से आठ से ज्यादा वेटरनरी डॉक्टरों को बुलाया गया। मंगलवार (29 अक्टूबर) को चार और बुधवार (30 अक्टूबर) सुबह तीन हाथियों की मौत हो गई।

जंगल में 60 से ज्यादा हाथियों का झुंड

पीके वर्मा ने बताया, फिलहाल फॉरेस्ट रिजर्व में 60 से ज्यादा जंगली हाथी हैं। ये सभी अलग-अलग झुंड बनाकर घूमते हैं। डिपार्टमेंट के रेंजर इन पर नजर रखने के लिए नियमित पेट्रोलिंग करते हैं। डॉक्टरों का कहना है कि हाथियों ने किसी जहरीले या नशीले पदार्थ का सेवन किया है। रिजर्व के एक हिस्से में कोदो-कुटकी भी है। इस बात की भी आशंका है कि हाथियों ने यही खा लिया हो। आधा पका या ज्यादा मात्रा में कोदो-कुटकी खाने से हाथियों को डिहाइड्रेशन हो जाता है, यह भी हाथियों की मौत की वजह हो सकती है।

ये भी पढ़ें- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 4 हाथियों की संदिग्ध मौत, जहरीला पदार्थ खाने की आशंका, वन विभाग सक्रिय

संबंधित खबरें...

Back to top button