Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

गणेश विसर्जन और ईद पर डीजे-पटाखों पर बैन... CCTV से होगी निगरानी, रायपुर में शांति समिति की बैठक में लिया निर्णय

AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आगामी गणेश विसर्जन और ईद मिलाद-उन-नबी को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। मंगलवार को शांति समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि जुलूसों में डीजे और पटाखों का पूरी तरह इस्तेमाल प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही हुड़दंगियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और शहर के चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

    डीजे और पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध

    एएसपी लखन पटले ने जानकारी दी कि जुलूसों के दौरान समय का सख्ती से पालन कराया जाएगा। इस बार किसी भी कार्यक्रम में डीजे का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा और साथ ही पटाखों की अनुमति भी नहीं दी गई है। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए रूट पहले से ही तय कर लिए गए हैं, जिससे लोगों को परेशानी न हो और शांति व्यवस्था बनी रहे।

    हुड़दंगियों पर होगी सख्त कार्रवाई

    त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने स्पष्ट किया कि हुड़दंग या शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे शांति समिति और स्थानीय नागरिकों के साथ लगातार बैठकें करें। ये बैठकें न केवल थानों तक सीमित रहेंगी बल्कि मोहल्लों, कॉलोनियों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी आयोजित होंगी।

    चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती

    जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सभी प्रमुख चौक-चौराहों और जुलूस मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी। अधिकारियों ने बताया कि हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी। इसके लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी ताकि किसी भी स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।

    सौहार्द और भाईचारे के साथ मनें त्योहार

    शांति समिति की बैठक में एडीएम उमाशंकर बंदे, एएसपी लखन पटले, एएसपी ट्रैफिक प्रशांत शुक्ला और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने समाज के प्रमुख लोगों से अपील की कि लोग अपनी परंपराओं और उत्साह के साथ त्योहार मनाएं, लेकिन भाईचारा और शांति बनाए रखना सबसे अहम है। प्रशासन ने विश्वास जताया कि गणेश विसर्जन और ईद मिलाद-उन-नबी दोनों पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न होंगे।

    RaipurPeace Committee MeetingGanesh VisarjanEid
    Mithilesh Yadav
    By Mithilesh Yadav

    वर्तमान में पीपुल्स समाचार के डिजिटल विंग यानी 'पीपुल्स अपडेट' में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।...Read More

    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts