कोरोना वाइरसस्वास्थ्य

कोरोना अलर्ट: भारत में आ सकती है चौथी लहर…जानें कितनी हो सकती है खतरनाक, एक्सपर्ट ने की ये भविष्यवाणी

ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट BA2 के चलते दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन और यूरोप के कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है। यहां एक ही दिन में 6 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चौथी लहर की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, भारत की स्थिति के बारे में बात करें तो भारतीय एक्सपर्ट चौथी लहर को लेकर ज्यादा चिंतित नजर नहीं आ रहे हैं।

भारत में कब आएगी कोरोना की चौथी लहर?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्सपर्ट सुभाष सालुंखे ने कहा कि दिसंबर 2021 से फरवरी 2022 के बीच आई तीसरी लहर में भारत के अधिकतर लोगों की इम्युनिटी काफी मजबूत हो गई है। भारत के कई राज्यों में वैक्सीनेशन की दर भी तेज है, इसलिए ज्यादा चिंता की बात नहीं है। हालांकि हमें लापरवाह नहीं होना है क्योंकि चौथी लहर भारत में भी आ सकती है जैसा दुनिया के कई देशों में हो रहा है। चौथी लहर के बारे में केवल एक चीज अज्ञात है कि ये कब आएगी और कितनी गंभीर होगी?

Omicron के 50 से अधिक म्यूटेशन

कोरोना वायरस के Omicron वैरिएंट के अब तक 50 से ज्यादा म्यूटेशन हो चुके हैं। कोरोना के Omicron वैरिएंट को लेकर लोगों की चिंता तब बढ़ गई थी जब नवंबर, 2021 में साउथ अफ्रीका में Omicron का पहला मामला सामने आया था। जल्द ही ये साफ हो गया था कि कोरोना का नया वैरिएंट और तेजी से फैलता है। इस वैरिएंट के चलते अस्पतालों में मरीजों की भर्ती होने और मौतों की संख्या में खास इजाफा नहीं हुआ था। एक्सपर्ट्स के मुताबिक वैक्सीनेशन के चलते ऐसा हुआ।

Omicron का हॉटस्पॉट बन गया था ये शहर

भारत में मुंबई Omicron का हॉटस्पॉट बन गया था। यहां 7 जनवरी को एक दिन में Omicron के 20 हजार 971 मामले सामने आए थे। Covid के खिलाफ महाराष्ट्र की टास्क फोर्स के सदस्य डॉक्टर शशांक जोशी ने कहा कि जीनोम सीक्वेंसिंग की वजह से हमें तीसरी लहर की शुरुआत में ही मालूम हो गया था कि Omicron के दोनों सब-वैरिएंट BA1 और BA2 के कारण मामले बढ़ रहे थे।

ये भी पढ़ें- नए खतरे का आगाज! इजराइल में मिला कोरोना का नया वैरिएंट, जानें कितना है खतरनाक?

मास्क पहनना बंद ना करें लोग: डॉ. जोशी

डॉ. शशांक जोशी के मुताबिक भारत में फिलहाल कोरोना की एक और लहर का खतरा नहीं है क्योंकि BA2 भारत में रह चुका है। इजराइल में पाए गए कोरोना के नए वेरिेएंट को अभी तक वैरिएंट ऑफ कंसर्न की कैटेगरी में नहीं रखा गया है। हालांकि हमें मास्क पहनना अभी बंद नहीं करना चाहिए। कोविड नियमों का पालन जारी रखना है।

लोगों को फिर से संक्रमित कर सकता है वायरस

साइंटिस्ट्स के मुताबिक भारत में 85% लोग Omicron वैरिएंट से संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा 80% लोग फुली वैक्सीनेटेड हैं। साइंटिस्ट्स का मानना है कि एंटीबॉडी के कम होने पर SARSCoV-2 वायरस लोगों को फिर से संक्रमित कर सकता है। वहीं एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक ये सोचना गलत होगा की कोरोना की चौथी लहर नहीं आएगी।

स्वास्थ्य की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button