ताजा खबरराष्ट्रीय

रेमंड के मालिक गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी को 3 कंपनियों के बोर्ड से निकाला, विवाद बढ़ा

मुंबई। रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी के बीच कुछ महीनों पहले शुरू हुआ विवाद अब और बढ़ता जा रहा है। इस जोड़े ने नवंबर, 2023 में तलाक का ऐलान किया था। दोनों में संपत्ति के सेटलमेंट को लेकर पहले से ही संघर्ष जारी है। अब नवाज को रेमंड ग्रुप की 3 कंपनियों के बोर्ड से निकाल दिया गया है। नवाज को 31 मार्च को हुई ईजीएम में जेके इनवेस्टर्स, रेमंड कंज्यूमर केयर व स्मार्ट एडवाइजरी एंड फिनसर्व के बोर्ड से बाहर किया गया है। आशंका है कि नवाज को रेमंड के बोर्ड से भी जल्द हटाने का प्रस्ताव लाया जाएगा।

प्रॉपर्टी का 75% हिस्सा मांगा

इधर एक इंटरव्यू में नवाज मोदी ने कहा कि उनके ससुर डॉ. विजयपत सिंघानिया ने कहा है कि मुझे कुल संपत्ति का 50% मिलना चाहिए, लेकिन नवाज मोदी का कहना है कि उन्हें 25% हिस्सा ही चाहिए। बाकी 25 फीसदी बेटी निहारिका और 25% उनकी बेटी निसा के लिए चाहिए। इससे पहले भी नवाज मोदी ने अलग होने के बाद गौतम सिंघानिया की अनुमानित $1.4 बिलियन की कुल संपत्ति में से 75% मांग की थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button