
इंदौर। रेलवे स्टेशन पर कर्मचारी नशे की हालत में यात्रियों को टिकट दे रहा था, जिसका यात्रियों द्वारा वीडियो बनाया उसको वायरल कर दिया। इंदौर रेलवे स्टेशन का यह वीडियो है जो कि शनिवार देर शाम किसी यात्री द्वारा बनाया गया था। वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे अधिकारियों द्वारा कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है और उसके मेडिकल के बाद आगे की जांच की बात कही जा रही है।
मेडिकल जांच के बाद होगी करवाई
वायरल वीडियो को लेकर रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा से जब चर्चा की गई तो उनका कहना था वीडियो शनिवार देर शाम का है। यह सरवटे के समीप बने प्लेटफार्म का है, जहां पर यात्रियों के लिए प्लेटफार्म टिकट देते समय कर्मचारी नशे में धुत दिखा। वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे विभाग कर्मचारी का मेडिकल कराए जाने की बात कर रहे हैं और कार्रवाई की भी बात कर रहे हैं।
कर्मचारी का नाम नहीं बता रहा रेलवे
वायरल वीडियो को लेकर रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा ने सिर्फ इतना बताया कि वायरल वीडियो देर शाम का है, लेकिन कर्मचारी का नाम बताने से वह कतराते रहे और मीटिंग का कहकर उन्होंने फोन काट दिया।
(इनपुट- हेमंत नागले)