
इंदौर के गणेश नगर इलाके से एक घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपने जन्मदिन पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का नाम आशीष बघेल और उसकी उम्र 22 वर्ष बताई जा रही है। वह पिछले चार सालों से इंदौर में रहता था। वहां वह बीए की पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहा था। अब इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
पुलिस को सुसाइड नोट हुआ बरामद
गुरुवार को जन्मदिन पर मृतक को उसके दोस्तों ने कॉल किया। लेकिन युवक ने कॉल रिसीव नहीं किया। इसके बाद शाम तक युवक कमरे के बाहर नहीं निकला तो दोस्तों को संदेह हुआ। इसके बाद उसके दोस्त रूम पर पहुंचे और दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद भंवरकुआं थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो आशीष फंदे पर लटका मिला। कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें आत्महत्या के कारणों का जिक्र है।
इंदौर में रहकर पढ़ाई करता था युवक
पुलिस के अनुसार, आशीष बघेल मूलत धरमपुरी का रहने वाला था और इंदौर में किराए के कमरे में रहता था। वह बीए की पढ़ाई कर रहा था और साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी में जुटा था। बताया जा रहा है कि उसके साथ कमरे में उसका बुआ का बेटा और एक अन्य दोस्त भी रहते थे। घटना के समय दोनों गांव गए हुए थे। ऐसे में आशीष कमरे में अकेला था। आशीष के परिवार में माता-पिता के अलावा दो बहनें और एक छोटा भाई है। बताया जा रहा है कि उसके पिता किसानी करते हैं। अब पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है।
ये भी पढ़ें- ट्रम्प का बड़ा फैसला, अब चीन पर लगेगा 145% टैरिफ, चीनी सामान हुआ ढाई गुना महंगा, शेयर बाजार पर भी पड़ेगा असर