पूर्व क्रिकेटर की गाड़ी को ऑटो वाले ने पीछे से मारी टक्कर, सड़क पर फूटा क्रिकेटर का गुस्सा, घटना का वीडियो वायरल
Publish Date: 5 Feb 2025, 5:13 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
बेंगलुरु। मंगलवार की शाम करीब 6:30 बजे पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ की पार्किंग में खड़ी कार को एक लोडिंग ऑटो ने पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद द्रविड़ को ड्राइवर के साथ बहस करते देखा गया। ये घटना बेंगलुरु के कनिंघम रोड इलाके के पास की बताई जा रही है।
ऑटो ड्राइवर से नाराज नजर आए क्रिकेटर
जानकारी के अनुसार, घटना 4 फरवरी की है जब राहुल द्रविड़ की एसयूवी को एक लोडिंग ऑटो ने टक्कर मार दी। द्रविड़ की कार रोड के साइड में पार्किंग में खड़ी थी। इस वजह से उनकी कार सामने खड़ी एक अन्य गाड़ी से जा भिड़ी। इस घटना के बाद द्रविड़ ऑटो ड्राइवर पर नाराज होते नजर आए और दोनों के बीच कुछ देर तक बहस हुई। हालांकि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई। मामला इतना बड़ा नहीं था, इसलिए किसी की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
भारतीय टीम के हेड कोच रह चुके हैं राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने साल 1996 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था और साल 2012 में अपना आखिरी मैच खेला। इसके बाद 2021 में उन्हें भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी मिली थी। द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया था। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने 2023 में एशिया कप भी जीता था । राहुल नवंबर 2021 में भारतीय टीम के कोच बने थे और जून-2024 तक टीम के लिए बतौर हेड कोच अपनी सेवाएं दीं।
ये भी पढ़ें- फिल्म ‘लवयापा’ को लेकर कंफ्यूज थे जुनैद खान, बोले- फिल्म का किरदार और मेरी पर्सनालिटी बिल्कुल अलग है