
एक्टर जुनैद खान ने अपनी फिल्म ‘लवयापा’ को लेकर कुछ खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर कुछ शंका थी, जिसे डायरेक्टर अद्वैत चंदन ने दूर किया। एक इंटरव्यू में जुनैद ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें ‘लवयापा’ फिल्म का ऑफर मिला तो वह खुद को इस किरदार में फिट करने को लेकर थोड़ा संकोच कर रहे थे। इस फिल्म में उनकी अपोजिट खुशी कपूर हैं। फिल्म की कहानी आज की युवा पीढ़ी की लव लाइफ पर आधारित है, जो जुनैद और खुशी के किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है।
फिल्म का किरदार और मेरी पर्सनालिटी बिल्कुल अलग है- जुनैद
जुनैद के अनुसार, फिल्म का किरदार और उनकी पर्सनालिटी बिल्कुल अलग थे। उन्हें लगा कि शायद वह इस किरदार के साथ जस्टिस नहीं कर पाएंगे, लेकिन डायरेक्टर अद्वैत चंदन ने उन्हें भरोसा दिलाया और उनके मन का डर खत्म किया।
आगे उन्होंने कहा- ‘मेरा संकोच तब तक खत्म नहीं हुआ, जब तक डायरेक्टर अद्वैत चंदन और प्रोड्यूसर मधु मंटेना ने मुझे फिल्म में साइन नहीं किया। मैंने महसूस किया कि अगर डायरेक्टर उन पर विश्वास कर रहे हैं, तो उन्हें भी फिल्म ‘लवयापा’ करने का फैसला करना चाहिए।’
लवयापा में कैमियो रोल में नजर आ सकते है आमिर खान
रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म लवयापा में आमिर खान कैमियो रोल में नजर आने वाले है। अगर यह सच हुआ तो यह जुनैद के लिए बेहद खास मौका होगा, क्योंकि यह पहली बार होगा जब वह अपने पिता के साथ किसी फिल्म में एक्टिंग करेंगे।
फिल्म महाराज की की थी एक्टिंग करियर की शुरुआत
लवयापा से पहले जुनैद फिल्म महाराज में नजर आ चुके हैं, जो ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी सराहा था, और अब वह बड़े पर्दे पर अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं।
One Comment