Asian Champions Trophy 2024 : भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास, फाइनल में चीन को रौंदा, गोल्ड अपने नाम किया, 5वीं बार जीता खिताब
Publish Date: 17 Sep 2024, 5:27 PM (IST)Reading Time: 3 Minute Read
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल में भारतीय हॉकी टीम ने चीन को 1-0 से हाकर खिताबी जीत हासिल कर ली। इस मैच में शुरुआत में दोनों टीमों की तरफ से कोई भी गोल नहीं कर पाया था। फिर मैच खत्म होने के कुछ मिनट पहले ही भारत के लिए जुगराज सिंह ने गोल किया। इसी गोल की वजह से भारतीय हॉकी टीम खिताब जीतने में सफल रही।भारत ने कुल पांचवीं बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है।
चीन ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी और उससे पहले ही बार में शिकस्त मिली है। इससे पहले सेमीफाइनल में भारतीय हॉकी टीम ने कोरिया को 4-1 से शिकस्त दी थी। सेमीफाइनल में कोरियाई टीम के खिलाफ हरमनप्रीत सिंह, उत्तम सिंह और जरमनप्रीत सिंह ने गोल किए। कप्तान हरमनप्रीत ने कुल दो गोल किए थे।
फाइनल में चीन को 1-0 से हराया
फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान चीन को 1-0 से हराया। भारतीय टीम की ओर से जुगराज सिंह ने 51वें मिनट में मैदानी गोल दागा। यह एक मात्र गोल चौथे क्वार्टर में आया। इस जीत के साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इससे पहले भारत को मैच के 10वें मिनट में एक के बाद एक दो पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन भारतीय टीम उन्हें भुना नहीं सकी।
तीन क्वार्टर तक दोनों टीमों की तरफ से नहीं हुआ था गोल
पहले क्वॉर्टर में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने का मिला। जिसमें आखिरी मिनट में चीन को एक पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन गोल करने में नाकाम रहे। दूसरे क्वार्टर में चीन की टीम ने भारत को कड़ी टक्कर दी। भारतीय टीम को गोल करने के मौके मिले, लेकिन चीनी रक्षकों ने भारतीय आक्रमण को विफल कर दिया। इसके बाद तीसरा क्वार्टर भी गोल रहित रहा। तीसरे क्वार्टर में चीन की टीम ने आक्रामक खेल दिखाया और कुछ मौके उन्होंने जरूर बनाए, लेकिन वह भारतीय रक्षापंक्ति चक्रब्यूह को भेदने में असफल रही।
जुगराज सिंह ने 51वें मिनट में किया गोल दागकर
जब दोनों टीमों के बीच तीसरे क्वार्टर तक कोई गोल नहीं हुआ। ऐसे में लग रहा था कि मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में चला जाएगा। लेकिन चौथे क्वार्टर में जुगराज ने 51वें मिनट में गोल दागकर भारत 1-0 की बढ़त दिलाई। यह बढ़त निर्णायक रही और भारत ने चीन को 1-0 से हराकर खिताब जीता।
कब कब जीती चैंपियंस ट्रॉफी
भारतीय हॉकी टीम 4 बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता चुकी है। भारत ने 2011, 2016, 2018 और 2023 में खिताब जीता। सबसे अहम बात ये है कि टीम इंडिया सिर्फ एक बार फाइनल में हारी है, जब 2012 में पाकिस्तान ने उन्हें हराकर खिताब जीता था। इस बार पाकिस्तान सेमीफाइनल से ही बार हो चुका है। अब तक भारत के अलावा सिर्फ पाकिस्तान और कोरिया की टीम ही खिताब जीत पाई हैं।
वर्तमान में पीपुल्स समाचार के डिजिटल विंग यानी 'पीपुल्स अपडेट' में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।...Read More