Aakash Waghmare
9 Nov 2025
Naresh Bhagoria
8 Nov 2025
Aakash Waghmare
8 Nov 2025
Aakash Waghmare
7 Nov 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में रविवार को भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर उसकी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया। इस हार के बाद पाकिस्तानी टीम की राह कठिन हो गई है, लेकिन उसके पास अभी भी फाइनल तक पहुंचने का मौका बचा है। पाकिस्तान को अब अपने बाकी दोनों सुपर-4 मैच जीतने होंगे, तभी वह अंकतालिका में शीर्ष-2 में जगह बनाकर खिताबी मुकाबले में पहुंच सकता है।
सुपर-4 में सभी चार टीमों-भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश को 3-3 मैच खेलने हैं। भारत ने पाकिस्तान को हराकर अपने 2 अंक पूरे कर लिए हैं और बेहतर नेट-रनरेट (+0.689) के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर है।
बांग्लादेश भी श्रीलंका को हराकर पहले ही 2 अंक हासिल कर चुका है और उसका नेट-रनरेट +0.121 है।
श्रीलंका और पाकिस्तान का फिलहाल खाता नहीं खुला है, लेकिन श्रीलंकाई टीम बेहतर नेट-रनरेट (-0.121) के चलते तीसरे स्थान पर है। पाकिस्तान का नेट-रनरेट -0.689 है, जो उसकी मुश्किलें बढ़ा रहा है।
पाकिस्तानी टीम अब अपने अगले मुकाबले में 23 सितंबर को श्रीलंका से भिड़ेगी। यह मैच पाकिस्तान के लिए करो या मरो जैसा होगा। अगर पाकिस्तान श्रीलंका से हार जाता है, तो उसके बाहर होने की संभावना लगभग तय हो जाएगी, क्योंकि इसके बाद वह बांग्लादेश को हराकर भी अधिकतम 2 अंक ही जुटा पाएगा। वहीं, अगर पाकिस्तान श्रीलंका को हरा देता है, तो उसे फाइनल की उम्मीदें बनाए रखने के लिए 25 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ भी जीत दर्ज करनी होगी।
फैंस के लिए सबसे बड़ा रोमांचक परिदृश्य यह है कि एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकता है। इसके लिए जरूरी है कि पाकिस्तान अपने दोनों बचे मैच (श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ) जीत ले। वहीं भारत भी अपने बाकी दोनों मैचों में जीत दर्ज करें।
ऐसे में दोनों टीमें अंकतालिका में शीर्ष-2 में रहकर 28 सितंबर (रविवार) को दुबई में होने वाले खिताबी मुकाबले में तीसरी बार आमने-सामने होंगी। अगर भारत अपने दो में से सिर्फ एक मैच जीतता है और पाकिस्तान दोनों जीतता है, तो भी फाइनल भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता है, लेकिन तब मामला नेट-रनरेट पर निर्भर करेगा।
ग्रुप-बी में तीनों मैच जीतने वाली श्रीलंकाई टीम ने सुपर-4 के पहले मैच में बांग्लादेश से हारकर अपनी राह मुश्किल बना ली है। इसके बावजूद वह अभी रेस में बनी हुई है। बांग्लादेश के पास पहले से ही 2 अंक हैं, इसलिए उसका लक्ष्य अगले मुकाबलों में भारत और पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह पक्की करने का होगा।
सुपर-4 और फाइनल के बचे हुए मुकाबले इस प्रकार हैं-