
नई दिल्ली। गिरफ्तारी और रिमांड के खिलाफ अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। शनिवार को दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और रिमांड दोनों को अवैध बताया और दिल्ली हाईकोर्ट से तुरंत सुनवाई की मांग की है। सीएम केजरीवाल की कानूनी टीम का कहना है कि उनकी गिरफ्तारी और रिमांड के आदेश अवैध हैं। वह तुरंत हिरासत से रिहा होने के हकदार हैं। उन्होंने कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश से तत्काल सुनवाई की मांग की है।
Excise PMLA case: Arvind Kejriwal moves Delhi HC against arrest, remand order
Read @ANI Story | https://t.co/1fKeTZ4a0O#PMLA #DelhiLiquorScam #DelhiHighCourt #ArvindKejriwal pic.twitter.com/acDuxHVGWo
— ANI Digital (@ani_digital) March 23, 2024
पत्नी सुनीता ने पढ़कर सुनाया केजरीवाल का मैसेज
शनिवार दोपहर केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने वीडियो मैसेज में केजरीवाल का संदेश पढ़कर सुनाया। 3 मिनट 21 सेकंड के इस संदेश में कहा गया कि अब तक मैंने बहुत संघर्ष किया है, आगे भी मेरी जिंदगी में बड़े संघर्ष लिखे हैं। AAP कार्यकर्ताओं से अपील है कि मेरी गिरफ्तारी की वजह से भाजपा वालों से नफरत न करें।
आप पार्टी कार्यालय को सील किया : आतिशी
AAP मंत्री आतिशी ने दावा किया है कि उनके पार्टी कार्यालय को चारों तरफ से सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान किसी राष्ट्रीय पार्टी के ऑफिस में लोगों की एंट्री कैसे रोकी जा सकती है ? हम इलेक्शन कमीशन में इसकी शिकायत करेंगे।
.@AamAadmiParty has sought an urgent appointment with the Election Commission, to ensure a level playing field in the Lok Sabha elections.
Despite the representation made yesterday, today @AamAadmiParty office was sealed. Lok Sabha candidates and party leaders could not come to… pic.twitter.com/cqb6V8QTSM
— Atishi (@AtishiAAP) March 23, 2024
ठग सुकेश चंद्रशेखर ने केजरीवाल के नाम लिखी चिट्ठी
इधर, तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश ने केजरीवाल के नाम चिट्ठी लिखी है। उसने लिखा- डियर ब्रदर अरविंद केजरीवाल, वेलकम टू तिहाड़ क्लब। मैं बहुत खुश हूं कि मेरे तीनों भाई अब यहां है, तिहाड़ क्लब चलाने के लिए चेयरमैन बिग बॉस- अरविंद केजरीवाल। CEO- मनीष सिसोदिया और COO- सत्येंद्र जैन।
28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर सीएम
ईडी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पर तलाशी के बाद उन्हें गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत के समक्ष पेश किया। जहां कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय को रिमांड दी है। उन्हें 28 मार्च को दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
हाल ही में के.कविता को ईडी ने किया था गिरफ्तार
वहीं, इस मामले में ईडी ने हाल ही में तेलंगाना में बीआरएस की एमएलसी और पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी के.कविता को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने के.कविता को 23 मार्च तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया था। शनिवार को अदालत ने के.कविता की हिरासत की अवधि को तीन दिन के लिए और बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ें-AAP मंत्री आतिशी और पुलिस के बीच हुई तीखी बहस, जमीन पर लेट गए आप नेता; शेयर किया ये VIDEO
One Comment