ताजा खबरराष्ट्रीय

आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे का एक मीने बढ़ा कार्यकाल, इसी महीने होने वाले थे रिटायर

नई दिल्ली। सरकार ने थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे को रविवार को एक महीने का सेवा विस्तार दिया। वह सशस्त्र बल से 31 मई 2024 को सेवानिवृत्त होने वाले थे। लेकिन इससे पहले ही उन्हें सेवा विस्तार दे दिया गया। विस्तार के बाद जनरल पांडे 30 जून तक सेना के अध्यक्ष रहेंगे।

रक्षा मंत्रालय ने बयान में क्या कहा?

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सेना नियम 1954 के नियम 16ए(4) के तहत, थल सेना प्रमुख जनरल मनोज सी पांडे को एक महीने का सेवा विस्तार दिया है, जो उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख (31 मई) से आगे 30 जून तक है।”

नए आर्मी चीफ का नहीं हुआ ऐलान

दरअसल, आर्मी चीफ मनोज पांडे को दिसंबर 1982 में कोर ऑफ इंजीनियर्स (बॉम्बे सैपर्स) में कमीशन दिया गया था। वह अप्रैल 2022 में थल सेना की बागडोर संभालने से पहले ‘वाइस चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ’ के पद पर थे। बता दें कि केंद्र सरकार ने आर्मी चीफ के पद के लिए किसी उत्तराधिकारी का नाम घोषित नहीं किया है। नए सेना प्रमुख की नियुक्ति आम तौर पर कई सप्ताह पहले ही तय कर दी जाती है।

ये भी पढ़ें- ‘रेमल’ गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील, देर रात तक बांग्लादेश-पश्चिम बंगाल के तटों से टकराएगा; कोलकाता एयरपोर्ट बंद, कई फ्लाइट्स कैंसिल

संबंधित खबरें...

Back to top button