अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

अपोलो-8 के अंतरिक्ष यात्री रहे विलियम एंडर्स की मौत, उड़ान भरने के बाद अनियंत्रित होकर पानी में गिरा प्लेन… फिर हुआ ब्लास्ट

सिएटल। चंद्रमा की परिक्रमा करने वाले पहले तीन अंतरिक्ष यात्रियों में से एक रिटायर्ड अंतरिक्ष यात्री विलियम एंडर्स की मौत हो गई है। उनके बेटे ग्रेग ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, अपोलो-8 के अंतरिक्ष यात्री रहे विलियम एंडर्स की सैन जुआन द्वीप में विमान दुर्घटना में मौत हो गई। विलियम एंडर्स ने 1968 में अंतरिक्ष से ग्रह को एक नीले संगमरमर के रूप में दिखाने वाली बेहतरीन ‘अर्थराइज’ तस्वीर ली थी।

90 वर्षीय एंडर्स अपने विंटेज एयर फोर्स टी-34 मेंटर पर सवार थे। उनका विमान वॉशिंगटन से सैन जुआन द्वीप की तरफ जाने के दौरान पानी में गिर गया। विमान दुर्घटना की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं।

एंडर्स ही उड़ा रहे थे विमान

यूनाइटेड स्टेट्स कोस्ट गार्ड पैसिफिक नॉर्थवेस्ट के अधिकारियों ने बताया कि, घटना शुक्रवार सुबह स्थानीय समयानुसार 11:45 बजे हुई। एक पुराने मॉडल का विमान जोन्स द्वीप के उत्तरी छोर के पास पानी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और डूब गया। 90 साल के रिटायर्ड मेजर जनरल विलियम एंडर्स अपोलो 8 के पूर्व अंतरिक्ष यात्री थे और हादसे के समय विंटेज एयर फोर्स T-34 मेंटर को अकेले उड़ा रहे थे।

ये भी पढ़ें- डेनमार्क की PM मेट फ्रेडरिक्सन पर हमला : चुनाव प्रचार के दौरान शख्स ने मारा धक्का, हमलावर गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button