Aditi Rawat
11 Nov 2025
टीवी शो अनुपमा में आशीष केदार ने लंबे समय तक तोषु का किरदार निभाया। कुछ समय पहले उन्होंने शो को अलविदा कहा था, लेकिन आज भी दर्शक उन्हें इसी नाम से पहचानते हैं।
आशीष ने हाल ही में सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि उनके साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर धोखा हुआ। उन्होंने बताया कि उन्होंने बिना किसी ऐप का इस्तेमाल किए सीधे कैब ली थी। कैब ड्राइवर ने उनसे दोगुने पैसे वसूल लिए।
आशीष ने कैब की नंबर प्लेट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि कैसे कुछ ड्राइवर कमीशन बचाने के लिए यात्रियों को लूटते हैं।
इस घटना के बाद आशीष काफी गुस्से में दिखे। उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। अनुपमा छोड़ने के बाद आशीष खतरों के खिलाड़ी में नजर आए थे। हालांकि, फिलहाल वह किसी शो का हिस्सा नहीं हैं।
[instagram-post link="https://www.instagram.com/p/DOxbASiEXtE/?utm_source=ig_web_copy_link"]