मंगलवार रात जावरा के आंटिया चौराहे स्थित पोरवाल आइस फैक्ट्री के एक टैंक से अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। इस दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे श्रमिक डरकर भाग गए। फैक्ट्री के पीछे ही पुलिस लाइन है। जहां जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मो टहल रहे थे, तभी उन्हें इस बारे में पता चला। उनकी आंखों में आंसू आने लगे और जलन होने लगी। सीएसपी के माता-पिता और भाई पर भी इसका असर हुआ। जिसके बाद पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों को सूचना दी गई और जिसके आसपास के इलाकों को खाली कराया गया।
सीएसपी दुर्गेश आर्मो ने पुलिस लाइन के 28-29 परिवारों को तत्काल खाली कराया और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा। साथ ही, आसपास के क्षेत्रों में भी गाड़ियों से अलर्ट जारी किया गया। लोगों से अपील की गई कि वे गैस रिसाव के कारण सतर्क रहें और अगर कोई समस्या हो तो पुलिस या प्रशासन से तुरंत संपर्क करें।
एसडीएम त्रिलोचन गौड़ ने बताया कि गैस के रिसाव से कुछ श्रमिकों को जलन महसूस हुई थी, लेकिन किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस को तुरंत मौके पर तैनात किया गया था, और गैस के रिसाव वाले स्थान पर पानी का छिड़काव कर स्थिति को नियंत्रित किया गया। क्षेत्र में अब शांति है और किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस बल की तैनाती की गई है।