अमेरिका में बड़ा हादसा : मिनियापोलिस में एयरलेक एयरपोर्ट के पास हेलीकॉप्टर क्रैश, सभी की मौत; NTSB और FAA ने शुरू की जांच
अमेरिका के मिनेसोटा राज्य में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। ट्विन सिटीज उपनगर में स्थित एयरलेक एयरपोर्ट के पास एक हेलीकॉप्टर अचानक क्रैश होकर आग की लपटों में घिर गया। हादसे में सवार किसी भी व्यक्ति की जान नहीं बच पाई।
कब हुआ हादसा
स्थानीय पुलिस विभाग के मुताबिक, यह हादसा शनिवार दोपहर करीब 2:45 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुआ। हेलीकॉप्टर का मलबा एयरलेक एयरपोर्ट से पश्चिम की ओर एक सुनसान क्षेत्र में मिला। राहत और बचाव दल जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक विमान पूरी तरह आग में जल चुका था।
कौन सा हेलीकॉप्टर हुआ हादसे का शिकार?
हादसे में जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वह Robinson R66 मॉडल का हेलीकॉप्टर था। यह सिंगल-इंजन टरबाइन हेलीकॉप्टर होता है, जिसमें आमतौर पर 1 पायलट और 4 यात्री सवार हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसे के वक्त इस विमान में कितने लोग सवार थे।
जमीन पर किसी को नुकसान नहीं
पुलिस ने बताया कि यह हादसा गैर-आवासीय और गैर-व्यावसायिक इलाके में हुआ, जिससे जमीन पर किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा। पूरा मलबा खुली ज़मीन पर बिखरा मिला।
जांच में जुटीं संघीय एजेंसियां
हादसे की जानकारी मिलते ही नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) और फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) को सूचित कर दिया गया। NTSB ने बताया कि हेलीकॉप्टर “अज्ञात परिस्थितियों में क्रैश हुआ और बाद में आग लग गई।”
जांच अधिकारी रविवार को मिनेसोटा पहुंचेंगे और मौके का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद मलबे को सुरक्षित स्थान पर भेजकर तकनीकी जांच की जाएगी।
मृतकों की नहीं हुई पहचान
अभी तक हादसे में मारे गए लोगों की आधिकारिक पहचान उजागर नहीं की गई है। हेनिनपिन काउंटी मेडिकल एग्जामिनर ऑफिस जल्द ही मृतकों की पहचान की पुष्टि करेगा और परिजनों को सूचना देगा।
फिलहाल क्या पता चला?
प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार-
- हेलीकॉप्टर अचानक दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
- दुर्घटना के तुरंत बाद इसमें आग लग गई।
- मौके पर कोई भी जीवित नहीं पाया गया।
- जांच पूरी होने के बाद ही हादसे के असली कारण सामने आएंगे।