अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

जापान में मरीज ले जा रहा एंबुलेंस हेलीकॉप्टर समुद्र में गिरा, 6 में से 3 लोगों की मौत

टोक्यो। जापान के दक्षिणपश्चिमी हिस्से में रविवार को एक मरीज को लेकर जा रहा एंबुलेंस हेलीकॉप्टर समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में सवार 6 लोगों में से 3 की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन को सुरक्षित बचा लिया गया। घटना के बाद जापान के तटरक्षक बल और एयर डिफेंस फोर्स ने मिलकर बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाया।

बचाए गए तीनों लोग होश में, लेकिन…

तटरक्षक बल ने जानकारी दी कि 66 वर्षीय पायलट हिरोशी हमादा, हेलीकॉप्टर मैकेनिक काट्सुटो योशिताके और 28 वर्षीय नर्स सकुरा कुनीताके को उस समय बचाया गया, जब वे जीवनरक्षक उपकरणों के सहारे समुद्र में लटके मिले। बचाए गए तीनों होश में थे, लेकिन उन्हें हाइपोथर्मिया (Hypothermia) हो गया था, यानी उनके शरीर का तापमान असामान्य रूप से गिर गया था।

तटरक्षक बल ने 3 शव किए बरामद

बचाव अभियान के दौरान, जापान की एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स के हेलीकॉप्टर ने तीन शव बरामद किए। मृतकों में डॉ. केई अराकावा (34), मरीज मित्सुकी मोटोइशी (86), उनके देखभालकर्ता काजुयोशी मोटोइशी (68) शामिल हैं। तटरक्षक बल ने इलाके में दो विमान और तीन पोत तैनात कर बचाव कार्य किया। हादसे के बाद जापान के स्वास्थ्य और नागरिक उड्डयन विभागों ने संयुक्त रूप से जांच शुरू कर दी है।

फुकुओका जा रहा था हेलीकॉप्टर

हेलीकॉप्टर नागासाकी के एक हवाई अड्डे से उड़ान भरकर फुकुओका स्थित एक अस्पताल की ओर जा रहा था। बीच रास्ते में समुद्र के ऊपर यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

ये भी पढ़ें- अमेरिकी बाजारों में कल ‘ब्लैक मंडे’ की चेतावनी, मार्केट एक्सपर्ट की भविष्यवाणी, ट्रम्प के रेसिप्रोकल टैरिफ से वैश्विक हलचल

संबंधित खबरें...

Back to top button