Shivani Gupta
22 Oct 2025
अंबिकापुर। शहर में बुधवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब 35 वर्षीय युवक को बाइक चलाते समय अचानक हार्ट अटैक आ गया। संतुलन बिगड़ने पर उसकी बाइक सड़क किनारे खड़ी कार से टकरा गई और वह गिर पड़ा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसा गांधीनगर थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित नमना कला, मंजूषा एकेडमी के सामने हुआ। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मृतक की पहचान सिरिल तिर्की के रूप में हुई, जो अंबिकापुर के बिशप हाउस में माली का काम करता था। बुधवार दोपहर वह अपनी हीरो होंडा सीडी 100 बाइक से बस स्टैंड की ओर जा रहा था। नमनाकला रिंग रोड पर उसने अचानक बाइक की रफ्तार धीमी की और बाईं ओर मुड़ने की कोशिश की। इसी दौरान संतुलन बिगड़ा और बाइक खड़ी कार से टकरा गई। टक्कर के बाद सिरिल सड़क पर गिरा और वहीं उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक व कार का नंबर नोट किया। लेकिन कुछ देर बाद पुलिस वहां से लौट गई। इस दौरान करीब एक घंटे तक शव सड़क पर ही पड़ा रहा।
युवक के गिरने के तुरंत बाद लोगों ने एम्बुलेंस को कॉल किया, लेकिन वह समय पर नहीं पहुंची। मौत की पुष्टि होने पर शव वाहन के लिए भी कॉल किया गया, मगर वह भी उपलब्ध नहीं हो सका। अंततः स्थानीय लोगों और बिशप हाउस के सहकर्मियों ने ऑटो की मदद से शव को अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक को मौत का कारण बताया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है।