ताजा खबरराष्ट्रीय

राजस्थान के अलवर में ट्रेन हादसा : रेलवे ट्रैक पर पटरी से उतरे मालगाड़ी के 3 डिब्बे, रेल यातायात प्रभावित

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में शनिवार देर रात ट्रेन हादसा हो गया। अलवर रेलवे जंक्शन से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर एक मालगाड़ी के तीन डब्बे पटरी से उतर गए। जिसके चलते अलवर-मथुरा रेल मार्ग प्रभावित हो गया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। मामले की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। वहीं घटना की जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसा शनिवार रात करीब 2 बजकर 15 मिनट पर हुआ। मालगाड़ी अलवर माल गोदाम आई थी। यहां खाली होने के बाद मालगाड़ी को अलवर जंक्शन ले जाया जा रहा था। इसी दौरान कला कॉलेज के पास अलवर मथुरा रेल मार्ग पर मालगाड़ी के तीन डब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद दो डिब्बे पूरी तरह से पलट गए। मालगाड़ी के लोको पायलट व गार्ड ने मामले की जानकारी रेलवे के अधिकारियों को दी।

सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। क्रेन की मदद से दोनों डिब्बो को दिल्ली मुंबई रेल मार्ग से दूर किया गया। यह घटना अलवर मथुरा रेल मार्ग पर हुई है, जिसकी वजह से अलवर मथुरा रेल मार्ग बाधित हुआ है।

ट्रेन को रेवाड़ी जाना था

जयपुर रेलवे के एडीआरएम मनीष गोयल ने बताया कि, अलवर गुड्स स्टेशन से रेवाड़ी जाने वाली मालगाड़ी मथुरा ट्रैक पर ही पटरी से उतर गई। यह गुड्स स्टेशन मथुरा ट्रैक पर बना हुआ है। ट्रेन को रेवाड़ी जाना था और अलवर स्टेशन पर रिसीव करना था। लेकिन उससे पहले ही हादसा हो गया।

ये भी पढ़ें- केदारनाथ पैदल मार्ग पर हादसा : मलबे में दबे कई यात्री, 3 तीर्थयात्रियों की मौत; दो घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button