झारखंड विधानसभा परिसर में नमाज के लिए कमरा आवंटित, बीजेपी नेता की मांग- हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए भी कमरा हो
Publish Date: 4 Sep 2021, 3:43 PM (IST)Reading Time: 1 Minute Read
रांची। झारखंड विधानसभा परिसर में नमाज के लिए कमरा आवंटित किए गया है। यह मामला अब लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले पर विधानसभा के पूर्व स्पीकर और भाजपा नेता सीपी सिंह का बयान सामने आया है। बीजेपी नेता ने कहा कि विधानसभा परिसर में अब हनुमान मंदिर बनाने की अनुमति भी प्रदान करनी चाहिए।
वहीं इस मामले पर भाजपा नेता विरंची नारायण ने भी बयान दिया है। नारायण का कहना है कि अगर नमाज पढ़ने के लिए कमरा दिया जा सकता है तो हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए भी कमरा होना चाहिए। बता दें कि झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए 2 सितंबर को कमरा आवंटित किया गया था। यहां का टीडब्लू 348 कमरा नंबर नमाज के लिए आवंटित हुआ था। इसके बाद से ही इस मामले पर राजनीति शुरू हो गई है।
विधानसभा के पूर्व स्पीकर और भाजपा नेता सीपी सिंह ने समाचार एजेंसी से कहा कि हमें नमाज के लिए कमरा दिए जाने से कोई परेशानी नहीं है। लेकिन विधानसभा परिसर में हनुमान मंदिर के लिए भी जगह दी जानी चाहिए। अगर स्पीकर द्वारा इसकी अनुमति प्रदान की जाती है और जगह आवंटित होती है तो हम अपने पैसे से मंदिर स्थापित करेंगे।