भोपालमध्य प्रदेश

MP में कोरोना के सभी प्रतिबंध हटे : पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल, मॉल, स्विमिंग पूल, ये हैं नई गाइडलाइन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों द्वारा लगाए गए सभी प्रकार के प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया है। सीएम ने कहा कि राज्य में कोरोना के हालात नियंत्रण में हैं। एमपी में अब 78 कोरोना एक्टिव केस हैं। इसलिए हमने राज्य में लगाए गए सभी कोरोना प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया है।

ये है‍ं नई गाइडलाइन

  • समस्त सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन पूर्ण क्षमता के साथ हो सकेंगे।
  • समस्त चल समरोह निकल सकेंगे।
  • विवाह एवं अंतिम संस्कार पूर्ण क्षमता पर हो सकेंगे।
  • नाईट कर्फ्यू नहीं लगेगा।
  • सिनेमा हॉल, मॉल, स्विमिंग पूल, जिम, योगा सेंटर, रेस्टोरेंट, क्लब आदि 100% क्षमता पर खुल सकेंगे।
  • स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल, कोचिंग क्लासेज़, पूर्ण क्षमता पर संचालित होंगे।
  • मेलों में दुकानदार सभी मेले में दुकान लगा सकेंगे, जिनको वैक्सीन की दोनों डोज लगी हों।
  • हॉस्टल में 18 वर्ष के ऊपर के छात्र-छात्राओं और समस्त स्टाफ को दोनों डोज लगाना आवश्यक है।
  • सिनेमा हॉल में स्टाफ को दोनों डोज और दर्शकों को कम से कम एक डोज लगी हो।

मुख्यमंत्री ने की अपील

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभी गतिविधियों को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित किया जाना चाहिए। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग आगे भी अनिवार्य होगा।

भोपाल से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button