Aditi Rawat
4 Nov 2025
People's Reporter
4 Nov 2025
People's Reporter
4 Nov 2025
People's Reporter
4 Nov 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। टीवी एक्टर अली गोनी इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं। वजह है उनका एक वीडियो, जो मुंबई में 2 सितंबर को हुए गणपति उत्सव से सामने आया है। इस वीडियो में अली अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन और एक्ट्रेस निया शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं। जहां निया और जैस्मिन उत्साह से गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाती दिखीं, तो वहीं अली चुपचाप खड़े नजर आए।
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर अली को लेकर लोगों ने नाराजगी जतानी शुरू कर दी। कुछ यूजर्स ने लिखा कि जब जयकारा लगाना नहीं था तो वहां आए ही क्यों? तो वहीं एक अन्य ने कहा कि इतना अनकंफर्टेबल लग रहा था तो शामिल ही क्यों हुए?” ऐसे कई कमेंट्स के चलते अली को लगातार ट्रोल किया जाने लगा।
मामला बढ़ता देख निया शर्मा ने अली का बचाव किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अली और जैस्मिन के साथ एक तस्वीर साझा की। इसके साथ उन्होंने लिखा, कि किसी के त्योहार का हिस्सा बनना ही अपने आप में सबसे बड़ा सम्मान है। हम भारत में गणपति, ईद और हर त्योहार को समान श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाते हैं।

भारत में त्योहारों को लेकर लोगों की भावनाएं काफी जुड़ी रहती हैं। ऐसे में किसी भी वीडियो या तस्वीर पर तुरंत प्रतिक्रियाएं आ जाती हैं। अली गोनी के इस वीडियो में उनकी चुप्पी ने लोगों को असहज कर दिया और यही वजह रही कि वे विवादों में आ गए। हालांकि, निया शर्मा ने साफ कर दिया कि किसी भी त्योहार में शामिल होना ही सम्मान की बात है, चाहे कोई जयकारा लगाए या न लगाए। इस तरह अब सोशल मीडिया पर यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।