ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भारत-पाक तनाव के बीच MP में अलर्ट: सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्‌टी पर रोक, सीएम ने कहा- सेना की तरह तैयार रहें

सीएम डॉ. मोहन यादव की उच्चस्तरीय बैठक के बाद बड़ा फैसला, पुलिस अधिकारियों को भी ड्यूटी पर लौटने के निर्देश

भोपाल। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में उच्च सतर्कता घोषित कर दी है। सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया कि परिस्थितियां सामान्य होने तक नागरिक सुविधाओं की सहज आपूर्ति से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी और फील्ड में पदस्थ कर्मचारी अवकाश पर न जाएं। छुट्टी पर गए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल ड्यूटी पर लौटने के निर्देश दिए गए हैं।

सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और वर्तमान हालातों को देखते हुए हर विभाग को सेना जैसी तत्परता और सजगता के साथ काम करना होगा। इस बैठक में प्रदेश के सभी वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी शामिल रहे।

सभी विभागों को आपदा प्रबंधन को मजबूत करने के निर्देश

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि “परिस्थितियां सामान्य होने तक नागरिक सुविधाओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, अग्निशमन, आपदा प्रबंधन और बिजली-पानी जैसे मूलभूत सेवाओं से जुड़े विभाग अलर्ट मोड में रहें और सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से पीछे न हटें। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि राष्ट्रविरोधी किसी भी गतिविधि या प्रचार पर सख्त कार्रवाई की जाए और नागरिकों को सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से फैल रही अफवाहों से सचेत किया जाए।

पुलिस महकमे की छुट्टियां रद्द, फील्ड में चौकसी बढ़ी

मुख्यमंत्री की बैठक के तुरंत बाद पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाना ने राज्यभर के एडीजी, आईजी, डीआईजी और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था और सुरक्षा के लिहाज से सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की जाती हैं और जो छुट्टी पर हैं, उन्हें तुरंत लौटने को कहा जाए। पुलिस अधिकारियों को सघन चेकिंग, हर समय अलर्ट रहने, सूचना तंत्र मजबूत करने और केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

सीएम ने कहा- सेना जैसा अनुशासन और सतर्कता चाहिए

बैठक के दौरान सीएम डॉ. यादव ने कहा- दुश्मन देश की हर हरकत का जवाब देने के लिए भारत पूरी तरह तैयार है। राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करे और हर नागरिक को सुरक्षा का भरोसा दे। उन्होंने सभी विभागों से कहा कि-

  • आपसी समन्वय मजबूत करें।
  • आपदा प्रबंधन को अपडेट करें।
  • महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाएं।
  • सभी जिलों में कंट्रोल रूम एक्टिव रखें।

बैठक में शामिल रहे ये वरिष्ठ अधिकारी

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव गृह जेएन कंसोटिया, पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, एडीजी इंटेलिजेंस ए. साईं मनोहर, डीजी होमगार्ड अरविंद कुमार, सैन्य अधिकारी और सभी विभागों के प्रमुख सचिव व सचिव स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- CM डॉ. मोहन यादव ने कहा- PAK के खाने के ठिकाने नहीं और चले युद्ध करने… आतंकी मसूद के पूरे खानदान को मिट्टी में मिलाया; कर्नल सोफिया कुरैशी को बताया देश की शान

संबंधित खबरें...

Back to top button