Aakash Waghmare
27 Dec 2025
Aakash Waghmare
11 Nov 2025
Aakash Waghmare
10 Nov 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। अक्षय कुमार और सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म हैवान की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसकी जानकारी खुद अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके दी है। हालांकि, दोनों एक्टर किस किरदार में नजर आएंगे, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं है।

अक्षय कुमार अपनी फिल्म जॉली एलएलबी 3 को लेकर चर्चा में बने हुए है और उन्होंने अपने फैन्स के लिए एक ओर फिल्म हैवान की शूटिंग शुरू कर दी है। हैवान एक हाई-ऑक्टेन थ्रिलर फिल्म होने वाली है। इसकी शूटिंग केरल के कोच्चि में शुरू हो चुकी है। वहीं, एक्टर ने इंस्टाग्राम पर शूटिंग के पहले दिन का वीडियो शेयर किया है।
ये भी पढ़ें: भोपाल से पकड़ाई 24 करोड़ की विदेशी ड्रग्स, 5 अरोपी गिरफ्तार, सोशल मीडिया के जरिए करते थे सप्लाई
वीडियो में अक्षय के साथ निर्देशक प्रियदर्शन और अभिनेता सैफ अली खान भी नजर आ रहे हैं। तीनों किसी बात पर चर्चा करते और हंसी मजाक करते नजर आ रहे हैं।यह वीडियो फिल्म की शूटिंग शुरू होने के मुहूर्त शॉट का है। अक्षय हाथ में फिल्म के नाम की स्लेट लिए हुए हैं। जबकि सैफ और प्रियदर्शन साथ में खड़े हैं।
वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है हम सब ही हैं थोड़े से शैतान है, कोई ऊपर से संत, कोई अंदर से हैवान। उन्होंने आगे लिखा कि अपने सबसे पसंदीदा निर्देशक प्रियदर्शन के हैवान की शूटिंग आज से शुरू की। लगभग 18 साल बाद सैफ के साथ काम करने पर काफी उत्साहित और खुश हूं। चलो हैवानियत को शुरू करते हैं।