Shivani Gupta
23 Jan 2026
Aakash Waghmare
23 Jan 2026
Aakash Waghmare
22 Jan 2026
मुंबई। गुरुवार, 24 जुलाई 2025 का दिन एअर इंडिया एक्सप्रेस की मस्कट से मुंबई आ रही एक नियमित फ्लाइट के लिए असाधारण बन गया। फ्लाइट में यात्रा कर रही थाईलैंड की एक गर्भवती महिला को उड़ान के दौरान अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। ये एक ऐसा क्षण था जहां इंसानियत, तत्परता और ट्रेनिंग की असली परीक्षा थी और एअर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू ने इसमें पूरे अंक हासिल किए।
जैसे ही महिला को लेबर पेन हुआ, फ्लाइट के केबिन क्रू ने बिना घबराए तत्काल कार्रवाई शुरू की। इस बीच सौभाग्य से फ्लाइट में पहले से ही एक नर्स मौजूद थीं। उन्होंने बिना देर किए सहयोग दिया और महिला की स्थिति की जांच की। क्रू ने विमान के भीतर ही सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण तैयार किया और सभी जरूरी कदम उठाते हुए डिलीवरी करवाई।
फ्लाइट के पायलट्स ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत मुंबई एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क किया और प्राथमिक लैंडिंग की अनुमति मांगी। जैसे ही फ्लाइट मुंबई पहुंची, वहां पहले से मेडिकल टीम और एम्बुलेंस तैयार खड़ी थी। मां और नवजात को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी जांच और देखरेख की गई।
फ्लाइट में मौजूद नर्स की भूमिका इस घटना में बेहद अहम रही। उनके पास मेडिकल ट्रेनिंग थी, जिसका उन्होंने कुशलतापूर्वक उपयोग किया। एअर इंडिया एक्सप्रेस के मुताबिक, उनके केबिन क्रू को इस तरह की आपातकालीन चिकित्सा स्थितियों से निपटने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। यही कारण रहा कि डिलीवरी न केवल सुरक्षित रही, बल्कि पूरे सम्मान और सहानुभूति के साथ पूरी हुई।
एयरलाइन की एक महिला कर्मचारी मां और नवजात के साथ अस्पताल भी गई, ताकि उन्हें हर संभव मदद मिल सके। एअर इंडिया एक्सप्रेस ने यह भी बताया कि मुंबई स्थित थाईलैंड के वाणिज्य दूतावास से संपर्क कर लिया गया है, जिससे उनकी घर वापसी की प्रक्रिया को सुगम बनाया जा सके।
एयरलाइन ने एक बयान जारी कर कहा, “हमारे क्रू ने अपने प्रशिक्षण और मानवीय संवेदनाओं का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। मेडिकल टीम, पायलट्स, ग्राउंड स्टाफ और एयरपोर्ट अधिकारियों के तालमेल ने इस चुनौतीपूर्ण परिस्थिति को सफलतापूर्वक संभाला। मां और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।”
बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब किसी फ्लाइट में डिलीवरी हुई हो। अगस्त 2022 में लंदन से कुवैत जा रही एक फ्लाइट में भी एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया था। उस समय भी विमान में मौजूद एक नर्स दंपती ने डिलीवरी करवाई थी।