Shivani Gupta
23 Jan 2026
Aakash Waghmare
23 Jan 2026
Aakash Waghmare
22 Jan 2026
नई दिल्ली। दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान भरने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट AI2913 को रविवार (31 अगस्त) को अचानक तकनीकी खराबी के चलते वापस दिल्ली लौटना पड़ा। टेकऑफ के कुछ ही देर बाद विमान के कॉकपिट क्रू को दाहिने इंजन में आग लगने का संकेत (फायर इंडिकेशन) मिला, जिसके बाद तुरंत सुरक्षा मानकों के तहत इंजन बंद कर आपात स्थिति में विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया। राहत की बात यह रही कि सभी यात्री और क्रू सुरक्षित हैं।
एअर इंडिया ने जानकारी दी कि जैसे ही कॉकपिट में अलार्म बजा, पायलट ने मानक प्रक्रिया का पालन करते हुए इंजन बंद किया और विमान को नियंत्रित रखा। इसके बाद विमान को वापस मोड़कर दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया। मौके पर मौजूद सुरक्षा और अग्निशमन दल ने तुरंत विमान को घेर लिया। कुछ ही मिनटों में सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि विमान को फिलहाल ग्राउंड कर दिया गया है और उसकी तकनीकी जांच चल रही है। यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एयरलाइन ने एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की है, जो जल्द ही इंदौर के लिए उड़ान भरेगा। एयरलाइन का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
एअर इंडिया प्रवक्ता ने कहा कि विमान को फिलहाल ग्राउंड कर दिया गया है और इंजीनियरों की टीम इसकी तकनीकी जांच कर रही है। एयरलाइन का कहना है कि पूरे ऑपरेशन के दौरान स्टैंडर्ड सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन किया गया और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई।
एअर इंडिया की उड़ानों में हाल के दिनों में कई बार तकनीकी समस्याएं सामने आ चुकी हैं-
एअर इंडिया ने बताया कि घटना की सूचना नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को दे दी गई है। विमान की तकनीकी जांच विशेषज्ञ टीम कर रही है, ताकि समस्या की असली वजह का पता चल सके और भविष्य में इस तरह की स्थिति से बचा जा सके।
लगातार हो रही तकनीकी खामियों की वजह से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। कई बार फ्लाइट कैंसिल हो रही हैं या घंटों देरी से उड़ान भर रही हैं। यात्रियों का कहना है कि एअर इंडिया को अपनी मेंटेनेंस सिस्टम और तकनीकी निगरानी को और मजबूत करना चाहिए, ताकि बार-बार ऐसी घटनाएं न हों।
ये भी पढ़ें: दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 17 में मां-बेटी की हत्या, आरोपी दामाद गिरफ्तार; सामने आई ये वजह