ताजा खबरराष्ट्रीय

अहमदाबाद में बड़ा बुलडोजर एक्शन : चंडोला तालाब पर बनी अवैध झोपड़ियां और फार्म हाउस ध्वस्त, 6,500 संदिग्ध बांग्लादेशी हिरासत में

अहमदाबाद प्रशासन ने मंगलवार सुबह चंडोला तालाब पर बने अवैध झोपड़ियों और आलीशान फार्म हाउसों पर कार्रवाई की। नगर निगम की इस बड़ी कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। कुल 50 से ज्यादा बुलडोजर लगाए गए और करीब 2,000 पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।

हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, याचिका खारिज

स्थानीय लोगों ने इस तोड़फोड़ के खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने फौरन सुनवाई से इनकार कर याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने नगर निगम की कार्रवाई पर स्टे लगाने से भी मना कर दिया।

देखें VIDEO…

बांग्लादेशियों को मिलता था संरक्षण, फार्म हाउस ध्वस्त

पुलिस के मुताबिक, लल्लू बिहारी नामक व्यक्ति ने तालाब पर अवैध रूप से फार्महाउस बनवाया था, जहां बांग्लादेश से अवैध रूप से आए लोगों को पनाह दी जाती थी। हाल ही में इसी इलाके से 1,000 से ज्यादा संदिग्ध बांग्लादेशी पकड़े गए थे। लल्लू बिहारी और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

450 बांग्लादेशियों की पहचान, 6,500 हिरासत में

गुजरात पुलिस महानिदेशक विकास सहाय ने बताया कि अब तक 6,500 संदिग्ध अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें से 450 की पहचान पक्की हो चुकी है। बाकी से पूछताछ और दस्तावेजी जांच जारी है।

फर्जी रेंट एग्रीमेंट और पासपोर्ट का भी खुलासा

पुलिस जांच में सामने आया है कि लल्लू बिहारी ने फर्जी रेंट एग्रीमेंट बनवाकर लोगों को आधार और पासपोर्ट बनवाने में मदद की। पुलिस ने कहा कि इन मामलों की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

राज्यभर में चल रहा तलाशी अभियान

अहमदाबाद और सूरत समेत पूरे गुजरात में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई तब तक जारी रहेगी जब तक सभी अवैध घुसपैठियों की पहचान नहीं हो जाती।

संबंधित खबरें...

Back to top button