क्रिकेटखेलताजा खबरराष्ट्रीय

कोहली और रोहित के बाद अब रवींद्र जडेजा ने भी लिया टी-20 क्रिकेट से संन्यास

विश्व कप जीतने का सपना सच हो हुआ तो कर दिया ऐलान

स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के सबसे प्रभावशाली ऑल राउंडर और कई मैचों में टीम के लिए संकट मोचक की भूमिका में आकर हार को जीत में बदल देने वाले रवींद्र जडेजा ने भी टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिय़ा है। जडेजा ने सन्य़ास की घोषणा विश्व कप जीतने के अगले दिन की। सर जाडेजा और जड्डू के उपनाम से पहचाने जाने वाले रवींद्र ने इंस्टाग्राम पर अपने टी-20 कॅरियर को विराम देने की बात कही।

टॉप 3 प्लेयर ने ले लिया संन्यास

टीम इंडिये के लिए विश्व कप जीतने की खुशियां कई क्रिकेट प्रेमियों के लिए दुख का कारण भी बन गईं हैं। विश्व विजेता बनते ही पहले विराट कोहली, फिर कप्तान रोहित शर्मा और अब सबके चहेते रवींद्र जडेजा का टी-20 के फॉर्मेट को अलविदा कह देना दुखी कर रहा है। असल में ये भारत के वे तीन टॉप प्लेयर्स हैं जो टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट्स में सुपर हिट रह हैं। ऐसे में इनके द्वारा टी-20 को अलविदा कह देना क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी सदमे से कम नहीं है।

6 टी-20 विश्व कप खेले

रवींद्र ने 2009 में पहला इंटरनेशनल टी20 मैच खेला था। अब तक जडेजा देश के लिए 74 टी20 में भारत की तरफ से खेले हैं जिसमें उन्होंने 54 विकेट लिए हैं और 515 रन बनाए हैं। वह टीम के लिए छह टी20 विश्व कप अभियानों का अभिन्न हिस्सा थे। उन्होंने अपने अंतिम मुकाबले में विश्व विजेता टीम का सदस्य होने का गौरव कल रात मिला, जब भारत ने 17 साल बाद पुरुषों की टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीती। जडेजा ने साफ कर दिया है कि वे वनडे और टेस्ट क्रिकेट फिलहाल खेलते रहेंगे।

पाकिस्तानी भी हुए विराट, रोहित और रवींद्र के मुरीद

पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने भी विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा की सराहना की है। पाकिस्तान के  वसीम अकरम और जावेद मियांदाद ने तीनों भारतीय खिलाडियों के हाल ही में समाप्त हुए टी20 विश्व कप में टीम की जीत के बाद संन्यास लेने को सही समय पर लिया गया सही फैसला करार दिया है। भारतीय सितारों विराट, रोहित और रवींद्र की तारीफ करते हुए पाक के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जहीर अब्बास ने कहा कि तीनों दिग्गजों ने सही समय पर टी 20 फॉर्मेट से संन्यास लिया है। मियांदाद ने कहा हम उन्हें अभी टेस्ट और 50 ओवर के क्रिकेट में देखेंगे, लेकिन टी 20 को अलविदा कहने का यह सही समय है।

तेज गेंदबाज रहे वकार यूनिस ने कहा कि रोहित और कोहली कठिन परिस्थितियों में भारत के लिए खड़े रहे और अपने देश के लिए मैच जीते। पाक के ही राशिद लतीफ ने कहा कि भारत ने आज जो हासिल किया है उसके लिए राहुल द्रविड़ और उनके सहयोगी स्टाफ को भी बहुत श्रेय देना चाहिये। पाक के विस्फोटक बल्लेबाज रहे शाहिद अफरीदी ने कहा कि रोहित एक असाधारण कप्तान हैं। उन्होंने कहा कि भारत को विश्व कप खिताब दिलाने के बाद रोहित, विराट और रवींद्र ने संन्यास लेकर सही काम किया है।

ये भी पढ़ें – विराट कोहली के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी किया संन्यास का ऐलान, दोनों बोले- ये उनका आखिरी टी-20 मैच था

संबंधित खबरें...

Back to top button