Aakash Waghmare
26 Dec 2025
Manisha Dhanwani
25 Dec 2025
रायपुर। नवा रायपुर स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले अफ्रीकी छात्र की मौत के मामले में पुलिस ने तीन विदेशी छात्रों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 22 दिसंबर की है। मृतक की पहचान लाइबेरिया के नागरिक सैमपुर जुदे (22) के रूप में हुई है, जिसने EWS बिल्डिंग की चौथी मंजिल से छलांग लगाई थी।
यह मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है। पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना के समय सैमपुर जुदे अपनी एक दोस्त के साथ बिल्डिंग के पास खड़ा था। तभी उसी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले तीन छात्र वहां पहुंचे और सैमपुर पर नोउई कुर माजाक की गर्लफ्रेंड से बदतमीजी करने का आरोप लगाते हुए विवाद शुरू कर दिया।
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि विवाद के दौरान उन्होंने सैमपुर से मारपीट करने की कोशिश की। इससे घबराकर सैमपुर सीढ़ियों के रास्ते भागते हुए छत पर पहुंच गया। आरोप है कि तीनों छात्र उसका पीछा करते हुए छत तक पहुंच गए। इसी दौरान खुद को बचाने की कोशिश में सैमपुर ने छत से छलांग लगा दी।
नीचे कंक्रीट सड़क पर गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके साथियों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने इस मामले में नोउई कुर माजाक (23), सबरी पालीनो उर्फ टोनी (22) और मोहम्मद खलफल्ला ओमर हसन (22) को अरेस्ट किया है। बता दें तीनों ही आरोपी साउथ सूडान के निवासी हैं और इसी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे। फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है।
पश्चिम अफ्रीकी देश के छात्र की मौत का यह मामला 22 दिसंबर 2025 की शाम का है। यहां मंदिर हसौद थाना पुलिस को सूचना दी गई कि नवा रायपुर स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी का छात्र सैमपुर जुदे चौथी मंजिल की छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुआ है। जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। वहीं घायल सैमपुर को पहले सद्भावना अस्पताल, फिर बालको अस्पताल के बाद मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना से पहले सैमपुर का एक छात्रा से विवाद हुआ था। इसके बाद छात्रा ने अपने बॉयफ्रेंड को मौके पर बुला लिया। विवाद बढ़ने और डर की स्थिति में सैमपुर चौथी मंजिल की ओर भागा, जहां से गिरने की यह घटना हुई। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की हर पहलूों को जोड़ते हुए मामले की गहन जांच में जुटी है।