Naresh Bhagoria
19 Jan 2026
Naresh Bhagoria
19 Jan 2026
Vijay S. Gaur
19 Jan 2026
Naresh Bhagoria
19 Jan 2026
Garima Vishwakarma
19 Jan 2026
Manisha Dhanwani
19 Jan 2026
भोपाल। ‘हम आज भी 30 साल पहले के एसपी को याद करते हैं, वे सड़क पर उतरकर काम करते थे। इसलिए आप लोग भी ‘पन्नालाल’ की तरह सड़क पर उतरकर जुनूनी बनो और जमीन पर रहो, तभी प्रदेश की जनता में पुलिस के प्रति भरोसा और विश्वास बढ़ेगा। आप लोग संगठित अपराधियों की कमर तोड़ दो, सरकार आपके साथ खड़ी है।’ यह सीख मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस में पुलिस अफसरों को दी। सीएम ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान चले। वे कॉन्फ्रेंस में करीब चार घंटे रहे और विभिन्न विषयों पर दिए गए प्रेजेंटेशन देखे।
पन्नालाल आज से कई साल पहले भोपाल के पुलिस अधीक्षक हुआ करते थे। वे आधी रात के बाद शहर में निकलते थे। उनके रहते रात दस बजे शहर की सारी दुकानें बंद हो जाती थीं। कितना भी बड़ा राजनीतिक पहुंच वाला हो, उनके सामने बोलती बंद रहती थी। उन्होंने न्यू मार्केट की एक पान दुकान को देर रात बंद कराकर लोगों का कानून और व्यवस्था के प्रति विश्वास जीता था। मंगलवार को उन्हीं पन्नालाल का नाम लेते हुए मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षकों से कहा कि जमीन पर उतरें, अगर एसपी सड़क पर खड़ा होकर कार्रवाई करेगा तो जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा। उन्होंने कहा हमारे समय में ‘धाकड़’ एसपी हुआ करते थे। ऐसे ही आपलोग बनें। सीएम ने कहा कि नशा के खिलाफ अभियान चले।
मुख्य सचिव अनुराग जैन ने कहा है कि जिला कलेक्टर्स एवं सीईओ विकास के साथ योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करें। स्वच्छता एवं पर्यावरण संबंधी अभियानों में ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित करें।
सड़क दुर्घटनाओं के प्रेजेंटेशन के दौरान एक जिले के एसपी ने कहा कि कई बार हम पर स्थानीय विधायकों और नेताओं का दबाव रहता है। हेलमेट नहीं लगाने पर चालान किया तो नेताओं के फोन आ जाते हैं। सड़क दुर्घटनाओं के मामले में कार्रवाई नहीं करने का दबाव बनता है। मुख्यमंत्री ने कहा आप लोग अपना काम सख्ती से करें। वोट तो हमें मांगना है, आपको नहीं। हेलमेट नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई जारी रखें। सुरक्षा के सभी उपाय हों।