ताजा खबरराष्ट्रीय

महुआ मोइत्रा पर होगी कार्रवाई, NCW चीफ पर विवादित बयान को लेकर मुश्किल में आईं

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा के खिलाफ की गई टिप्पणी पर विवाद हो गया है। दरअसल, रेखा शर्मा हाथरस भगदड़ कांड में जान गंवाने वालों के परिजनों से मिलने गई थीं, महुआ ने इसी को लेकर कटाक्ष किया था। अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने महुआ मोइत्रा की टिप्पणी का स्वत: संज्ञान लिया है।

आयोग ने कहा है कि यह अभद्र टिप्पणी अपमानजनक है और महिलाओं के सम्मान के अधिकार का उल्लंघन है। आयोग ने कहा है कि महिला आयोग इन अपमानजनक टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता है और महुआ मोइत्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई का अनुरोध करता है। साथ ही आयोग ने मोइत्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही है।

वे बॉस का पजामा थामने में व्यस्त हैं : महुआ

बता दें कि जब रेखा शर्मा हाथरस के घटनास्थल पर जायजा लेने पहुंची तो उनके पीछे एक शख्स छाता लिए हुए था। इसपर वरिष्ठ पत्रकार निधि राजदान ने एक्स पर पूछा कि शर्मा ने खुद छाता क्यों नहीं पकड़ा? महुआ ने राजदान के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है, ‘वह अपने बॉस का पजामा थामने में बहुत व्यस्त हैं।’

संबंधित खबरें...

Back to top button