Naresh Bhagoria
19 Jan 2026
इंदौर। भू माफिया द्वारा लोगों को कालोनियों में प्लॉट बैचकर कर करोड़ों रुपए कमा लिए है। लेकिन सुविधा का नामों निशान तक नहीं है। सालों बीत जाने के बाद भी रहवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी लगभग 12 शिकायतों पर जिला प्रशासन की कॉलोनी सेल ने कार्रवाई कर तुरंत निराकरण किया।
कॉलोनी सेल प्रभारी एसडीम रोशनी वर्धमान ने बताया कि डीएचएल इंफ्राबुल को लेकर सुरेश नीमा ने शिकायत की थी कि उन्हें कॉलोनी में प्लाट नंबर 240 देते हुए कॉलोनाइजर ने विकास कार्य के नाम पर पूरी राशि किस्तों में जमा करवाई किंतु 12 साल होने के बाद भी कॉलोनी में विकास ना के बराबर हुआ। शिकायत में खुलासा होने के बाद उन्होंने कालोनाइजर से पूरी राशि वापस करवाई।
(1) शुभम इंफ्रा डेवलपर्स महू द्वारा विकसित कॉलोनी विक्टोरिया होम्स के संजय जैन और महेंद्र जैन को लेकर कमलेश प्रसाद मिश्र ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कॉलोनाइजर पूरी राशि लेने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं कर रहे हैं मामले की सुनवाई के बाद एसडीएम ने निर्देश दिए और शिकायतकर्ता की रजिस्ट्री हो गई। इसी तरह राजेन्द्र निकेतन तर्फे कॉलोनाइजर विकास जैन और विनय जैन ने मेंटेनेंस शुरू के रूप में रहवासियों से राशि एकत्रित कर ली किंतु बिजली सफाई सड़क जैसी सुविधा भी उपलब्ध नहीं कराई। सुनवाई में खुलासा होने के बाद कालोनी सेल प्रभारी के निर्देश पर तुरंत काम शुरू हो गया।
(2) प्यूमार्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के कॉलोनाइजर पार्थ कासलीवाल को लेकर शिकायतकर्ता प्रेम पति सावरमल कुमावत ने बताया कि उन्हें कॉलोनी में प्लाट नंबर 109 दिया गया रजिस्ट्री करने के बाद भी कॉलोनाइजर उन्हें भवन निर्माण नहीं करने दे रहे हैं। मामले में सुनवाई के बाद दिए गए निर्देश पर निर्माण कार्य आरंभ किया गया। उल्लेखनीय की जिले में अवैध कॉलोनी को लेकर आए दिन शिकायतें सामने आती है वही वैध कॉलोनी में कॉलोनाइजर की मनमानी के चलते पीड़ित शिकायत लेकर आ रहे हैं। पूर्व में शिकायत होने पर भी लोगों को कार्यालय के चक्कर लगाना पढ़ते थे किंतु छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण वर्तमान में एक या दो सुनवाई में ही होने लगा है। पिछले दो माह में सामने आई लगभग 12 शिकायतों का निराकरण कॉलोनी सेल प्रभारी एसडीएम ने तुरंत करवा कर लोगों को राहत देने का प्रयास किया है।