
मप्र लोकायुक्त में लोकायुक्त की टीम लगातार एक के बाद एक छापामार कार्रवाई को अंजाम दे रही है। इसी बीच बुधवार को गुना जिले में लोकायुक्त की टीम ने पंचायत सचिव को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पंचायत सचिव देव नारायण शर्मा ने बिल पास करने के लिए ठेकेदार अरशद खान से रिश्वत मांगी थी।
ये भी पढ़ें: जैन मुनि ने की भविष्यवाणी : जल्द MP के सीएम होंगे केंद्रीय मंत्री सिंधिया, समर्थकों की तालियों से गूंज उठा परिसर
50 हजार मांगे जिसमें 40 हजार में सौदा हुआ तय
प्राप्त जानकारी के अनुसार जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत गोपालपुर में पाइप लाइन बिछाने का कार्य करने वाले ठेकेदार अरशद खान से बिल पास कराने के एवज में गुना जनपद की गोपालपुर टकटैया पंचायत में पदस्थ सचिव देव नारायण शर्मा ने 5 प्रतिशत यानि 50 हजार रुपए की मांग की थी। इसके मामला 40 हजार रुपए में तय किया गया। ठेकेदार अरशद खान ने 21 फरवरी को ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस इसकी शिकायत की थी।
ये भी पढ़ें: जबलपुर एटीएम लूट और हत्याकांड का खुलासा; वाराणसी से आरोपी गिरफ्तार, लूटे के 33 लाख जब्त
ठेकेदार से रिश्वत लेते सचिव को पकड़ा
शिकायतकर्ता के अनुसार, पाइप लाइन को हैंड ओवर और बिल पास करने के नाम पर 8 महीने से सचिव रिश्वत मांग रहे था। शिकायत पर लोकायुक्त ने ठेकेदार को घूस देने के लिए भेजा। जैसे ही ठेकेदार अरशद खान ने पंचायत सचिव शर्मा को 40 हजार रुपए दिए वहां लोकायुक्त टीआई ब्रजमोहन सिंह नरवरिया की मौजूदगी में तैनात लोकायुक्त पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद पानी में उसके हाथ धुलवाए जिससे पानी का रंग गुलाबी हो गया।
हनुमान चौराह पर आरोपी को किया गिरफ्तार
बता दें कि गुना हनुमान चौराहे पर पंचायत सचिव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। जिसके कारण चौराहे पर लोगों की भीड़ लग गई। लोकायुक्त पुलिस ने पंचायत सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। लोकायुक्त इसकी जांच कर रही है।