ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, बैरागढ़ और एमपी नगर के होटल-ढाबों पर छापेमारी, 16 प्रकरण दर्ज

भोपाल। राजधानी में अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए आबकारी विभाग ने बैरागढ़ और एमपी नगर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर छापेमारी की है। यह अभियान सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ के मार्गदर्शन में चलाया गया, जिसमें कुल 16 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

बैरागढ़ क्षेत्र में अवैध मदिरा परोसने वालों पर शिकंजा

बैरागढ़ इलाके में जिन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई उनमें संभाला रेस्टोरेंट, राम रेस्टोरेंट, बिग डैडी, राजबाड़ा ढाबा, शिवहरे ढाबा, एवरग्रीन और एटमॉस्फियर जैसे होटल व ढाबे शामिल हैं। इन सभी स्थानों पर अवैध रूप से शराब परोसने और पीने के प्रमाण मिले, जिसके आधार पर मौके पर ही केस दर्ज किए गए।

एमपी नगर में बारों की सघन जांच

वहीं दूसरी टीम ने एमपी नगर क्षेत्र के नामचीन बार और होटल जैसे सोशलाइट 7, आमेर पैलेस, शाही हवेली और द रेजीडेंसी में निरीक्षण किया। यहां मदिरा स्टॉक, परमिट, लाइसेंस और अन्य दस्तावेजों की कड़ाई से जांच की गई। बार संचालकों को स्पष्ट रूप से नियमानुसार संचालन की सख्त हिदायत दी गई है। ये दबिश शनिवार-रविवार की दरमियानी रात दी गई।

पूरा आबकारी अमला रहा मुस्तैद

इस पूरे अभियान में आबकारी विभाग की पूरी टीम सक्रिय रही। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध मदिरापान और परोसने वालों के खिलाफ भविष्य में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाइयां होती रहेंगी।

ये भी पढ़ें – Guna News : हनुमान जयंती जुलूस के दौरान पथराव के बाद 9 गिरफ्तार, स्थिति अब नियंत्रण में

संबंधित खबरें...

Back to top button