ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

ACS सुलेमान का VRS मंजूर, 13 मार्च से प्रभावी, जुलाई में होना था रिटायरमेंट

भोपाल। मप्र के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मोहम्मद सुलेमान की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति राज्य सरकार ने मंजूर कर ली है। उन्होंने राज्य शासन से वीआरएस की मांग की थी, जिसे डीओपीटी से मंजूरी मिल गई है। इस्तीफा 13 मार्च से प्रभावी होगा। उन्होंने 13 फरवरी को पत्र लिखकर वीआरएस का अनुरोध किया था। 1989 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुलेमान का रिटायरमेंट जुलाई 2025 में था।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वे वीआरएस लेने के बाद द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट, दिल्ली से पीएचडी करने का विचार कर रहे हैं। बताया जाता है पीएचडी करने के दौरान उनका कूलिंग ऑफ पीरियड गुजर जाएगा । इसके बाद वे कोई मल्टीनेशनल कंपनी जॉइन कर सकते हैं। इस बारे में सुलेमान ने पीपुल्स समाचार को बताया, मैंने एक महीने पहले अप्लाई किया था। वह मंजूर हो गया होगा, लेकिन मुझे अभी आदेश नहीं मिला है।

शिवराज-कमलनाथ के समय महत्वपूर्ण भूमिका में रहे

एसीएस मोहम्मद सुलेमान ने अपने कॅरियर की शुरुआत ग्वालियर में असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में की थी। इसके बाद वह सिवनी, बालाघाट और इंदौर के कलेक्टर रहे। कोरोना महामारी के दौरान उन्हें स्वास्थ्य विभाग की अहम जिम्मेदारी दी गई थी। वह पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के विश्वस्त भी रहे हैं। उनके अनुभव को देखते हुए तत्कालीन सीएम कमलनाथ साल 2019 में उन्हें अपने साथ स्विटजरलैंड दौरे पर ले गए थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button