मथुरा जनपद में यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा हो गया है। हादसे में मध्यप्रदेश के तीन पुलिसकर्मियों सहित चार लोगों की मौत हो गई। वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिए और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
कैसे हुआ हादसा?
आगरा से नोएडा की तरफ जा रही एक बोलेरो यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 80 (सुरीर) पर पुलिया से टकराकर अनियंत्रित हो गई और दो टुकड़ों में बंट गई। सड़क हादसे के बाद एक लेन बंद हो गई। गाड़ी में मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के भूडेरा थाने की पुलिस टीम सवार थी।
बोलेरो में कौन थे सवार
बोलेरो में सवार मुख्य आरक्षी भवानी प्रसाद, चालक जगदीश, महिला आरक्षी हीरा देवी, पुलिस मित्र रवि कुमार की मौत हो गई। वहीं आरक्षी कमलेंद्र यादव, मुख्य आरक्षी रतिराम, धर्मेंद्र कुमार और प्रीति घायल हो गए।
बहादुरगढ़ में दबिश देने जा रही थी पुलिस
घायलों ने बताया कि मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के थाना भूडेरा से पुलिस की यह टीम एक अगवा की गई युवती को बरामद करने के किए हरियाणा के बहादुरगढ़ दबिश देने जा रही थी।
मथुरा के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसे में टीकमगढ़ जिले के 3 पुलिसकर्मियों सहित 4 लोगों की मौत की दुखद सूचना मिली है। 4 अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
ये सभी पुलिसकर्मी बोलेरो वाहन से एक अपहृत बच्ची की तलाश में हरियाणा के बहादुरगढ़ जा रहे थे।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 3, 2021
ईश्वर से दिवंगत पुलिसकर्मियों की आत्मा को शांति दे: नरोत्तम
मप्र के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ट्वीट कर कहा, मथुरा के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसे में टीकमगढ़ जिले के 3 पुलिसकर्मियों सहित 4 लोगों की मौत की दुखद सूचना मिली है। 4 अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ये सभी पुलिसकर्मी बोलेरो वाहन से एक अपहृत बच्ची की तलाश में हरियाणा के बहादुरगढ़ जा रहे थे। ईश्वर से दिवंगत पुलिसकर्मियों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। ओम शांति!