Naresh Bhagoria
27 Dec 2025
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने हाल ही के दिनों में संसद में गिग वर्कर्स का मुद्दा उठाया था। जिसमें उनकी प्रतिमाह होने वाली कम कमाई और सुरक्षा संबंधी कई मुद्दें उठाए थे। वहीं राघव ने अब दिल्ली के एक डिलीवरी बॉय को अपने घर पर लंच पर बुलाया है।
कुछ दिनों पहले डिलीवरी बॉय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें उन्होंने अपनी दिनचर्या में होने वाली कमाई के बारे में जिक्र किया था। इसमें वे बोले कि 15 घंटे में 28 डिलीवरी करने के बाद सिर्फ 763 रुपए कमाई होती है। जिसके बाद सांसद राघव चड्ढा ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर देखा था। उसके बाद उनकी टीम ने डिलीवरी एजेंट ने उनसे संपर्क किया था।
राघव चड्ढा ने यह वीडियो देखने के बाद तुरंत संज्ञान लिया। इसके बाद उनकी टीम ने संबंधित डिलीवरी एजेंट से संपर्क किया और उसे राघव के दिल्ली स्थित आवास पर आमंत्रित किया। यहां राघव ने एजेंट से उसके काम, मेहनत और आय को लेकर बातचीत की। इस मुलाकात का वीडियो राघव चड्ढा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी साझा किया, जो अब काफी चर्चा में है।
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स का मुद्दा जोरशोर से उठाया था। उन्होंने कहा था कि मौजूदा समय में इन वर्कर्स की हालत दिहाड़ी मजदूरों से भी बदतर हो गई है। राघव चड्ढा ने सदन में कहा था कि डिलीवरी बॉय, राइडर, ड्राइवर और टेक्नीशियन सम्मान, सुरक्षा और उचित कमाई के हकदार हैं।
उन्होंने यह भी मांग की थी कि “10 मिनट डिलीवरी” का दबाव डालने वाला कल्चर खत्म किया जाना चाहिए। इसके साथ ही राघव चड्ढा ने सरकार से अपील की थी कि गिग वर्कर्स को भी अन्य कर्मचारियों की तरह सामाजिक सुरक्षा, बीमा और स्थिर आय जैसी सुविधाएं दी जानी चाहिए, ताकि उनकी मेहनत का सही सम्मान हो सके।