इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर के ट्रैफिक थाना परिसर में लगी भीषण आग, जब्त वाहन जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, शार्ट-सर्किट से हुआ हादसा

इंदौर। महू नाका स्थित ट्रैफिक थाना परिसर में बुधवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में जब्ती में खड़े 10 से अधिक वाहन जलकर खाक हो गए। आग के कारण आसपास के इलाके में घना धुआं फैल गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

आग ने भयावह रूप ले लिया

जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब डेढ़ बजे शॉर्ट सर्किट से सूखे पेड़ में आग लगी, जो बढ़ते-बढ़ते खड़े जब्ती के वाहनों तक पहुंच गई। कुछ देर में आग ने भयावह रूप ले लिया। आग से कबाड़ में खड़ी कार, ऑटो रिक्शा और बाइकें जलकर खाक हो गईं। धुएं के कारण थाना परिसर और आसपास का इलाका धुंध से घिर गया। सूचना के बाद जीएनटी मार्केट से पहुंची दमकल की टीम ने एक टैंक पानी से आग बुझाई। आग लगने के चलते कितना नुकसान हुआ है अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

शार्ट-सर्किट से लगी आग

एसीपी जोन 4 सुप्रिया चौधरी ने ने बताया कि संभवत: आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। आग में ज्यादा सूखे पेड़ और पत्ते जले हैं, कुछ जब्त वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।

ये भी पढ़ें- Bhopal News : हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, थार व रायफल जब्त 

संबंधित खबरें...

Back to top button