ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Sehore News : जर्जर मकान की दीवार गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत, 7 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

सीहोर। जिले में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। इसी बीच शनिवार को चरखा लाइन स्थित एक मकान की दीवार भरभरा कर पड़ोसी के घर पर गिर गई, जिसमें दो महिलाएं दब गईं। एक महिला बाहर निकल आई है। जबकि दूसरी महिला मलबे में दब गई है। घटना के तत्काल बाद नगर पालिका का रेस्क्यू अमला मौके पर पहुंचा और महिला को बाहर निकालने में जुट गया। करीब 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद महिला को मलबे से बाहर निकाला गया और उसे तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

खाना बना रही थी महिला

जानकारी के मुताबिक, सीहोर की चरखा लाइन जैन मंदिर के पास महिला चंद्रकांता सुबह करीब 10 बजे अपने घर में खाना बना रही थी। तभी पड़ोसी की जर्जर दीवार धराशायी होकर उनके ऊपर गिर गई, जिससे वह मलबे के नीचे दब गई। जर्जर भवन की दीवार गिरने से आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही नपा अमला मौके पर पहुंचा और वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में रेस्क्यू शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि भवन जर्जर था और दो दिन से लगातार बरसात हो रही है, जिससे भवन की दीवार गिरी है।

मौके पर राजस्व व नपा अमला

मौके पर एसडीएम तन्मय वर्मा, तहसीलदार भरत नायक, सीएसपी निरंजन राजपूत, सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित, कोतवाली थाना प्रभारी गिरीश दुबे सहित राजस्व व नपा अमला मौजूद रहा। जर्जर मकान भी पूरी तरह से धराशायी हो चुका है। मलबा हटाने के लिए 2 जेसीबी और 4 ट्रैक्टर ट्राली, एसडीईआरएफ के करीब 25 जवान, इतना ही नगर पालिका का अमला और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। इस दौरान चरखा लाइन के दोनों के तरफ के रास्ते बंद कर दिए हैं।

बेटी-पोते के साथ रहती है महिला

बचाव कार्य के दौरान थाना कोतवाली प्रभारी व स्वास्थ्य विभाग का अमला मुस्तैद रहा। जानकारी के अनुसार चरखा लाइन निवासी बुजुर्ग महिला अपनी पुत्री और पोते के साथ रहती है। बेटी भी अंदर थी, जो किसी तरह बाहर निकाल आई। वहीं घटना के समय पोता कहीं बाहर गया हुआ था।

ये भी पढ़ें- उज्जैन : पुलिस आरक्षक पर हमला करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, एनकाउंटर में एक आरोपी घायल; पैर में लगी गोली

संबंधित खबरें...

Back to top button